Uttarakhand को क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023 में मिला तीसरा स्थान
Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि सार्वजनिक शौचालयों के रख–रखाव और स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से आयोजित ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज – 2023’ (Clean Toilet Challenge – 2023) प्रतियोगिता में उत्तराखंड (Uttarakhand) को देश के सभी राज्यों के बीच तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: सीएम धामी ने किया ऐलान, उत्तराखंड में लागू होगा नया भू कानून
केंद्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के अधीन संचालित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की तरफ से देशभर में सार्वजनिक शौचालयों के रख–रखाव और स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार की तरफ से क्लीन टॉयलेट चैलेंज – 2023 (Clean Toilet Challenge – 2023) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तराखण्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके तहत सार्वजनिक शौचालयों को चालू हालत में रखने, इन तक पहुंच को आसान बनाने के साथ ही साफ सफाई और सुरक्षा पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए, गत वर्ष मिशन की ओर से क्लीन टॉयलेट चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: पीएम मोदी के रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल के सिद्धांत आगे बढ़ा रहे हैं CM धामी
इस उपलब्धि पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन, के जरिए देश वासियों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा की है। उत्तराखण्ड सरकार भी स्वच्छता अभियान मिशन मोड पर चल रही है, शहरी विकास विभाग सार्वजनिक शौचालयों के रख रखाव के लिए निश्चित तौर पर प्रंशसा का पात्र है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सर्वे में शामिल उत्तराखंड (Uttarakhand) के करीब 40 प्रतिशत पब्लिक टॉयलेट (Public Toilet) स्वच्छता और सुरक्षा के उच्चतम कोटि के मानकों पर खरे उतरे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कुल 2553 सार्वजनिक शौचालय सीट हैं, जो ज्यादातर शहरी निकाय, यात्रा मार्ग, तीर्थस्थलों, पर्यटन स्थलों पर मौजूद है। सचिव शहरी विकास नितेश झा ने जानकारी दी कि सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता के लिए, सभी निकायों का खासकर निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।