Uttarakhand

Uttarakhand: बेटियों को Dhami सरकार की सौगात, Higher Education के लिए मिलेंगे इतने पैसे…

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: बेटियों को सीएम धामी का तोहफा, Higher Education के लिए धनराशि देगी सरकार

Uttarakhand News: उत्तराखंड की बेटियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बड़ी सौगात दे दी है। आपको बता दें कि धामी सरकार ने नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए हर साल कुछ धनराशि देगी। इसके लिए नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Scheme) में बदलाव होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए एक महीने के अन्दर विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: डेमोग्राफिक चेंज को लेकर Dhami सरकार का विशेष अभियान शुरू

Pic Social media

उत्तराखंड की दो देवियों नंदा और गौरा के नाम पर शुरू की गई नंदा गौरा योजना के तहत वर्तमान में धामी सरकार बेटियों के जन्म पर 11,000 रुपये और उसके 12वीं पास करने पर 51,000 रुपये की धनराशि देती है, लेकिन धामी सरकार अब इस योजना में बदलाव करने जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

सीएम धामी की मंशा है कि इस योजना को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ते हुए हर साल पात्र बेटियों के खाते में कुछ धनराशि भी दी जाए। जो 10,000 या इससे अधिक हो सकती है। बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए यह धनराशि दी जाएगी, जिससे उनका उच्च शिक्षा में प्रतिभाग बढ़ेगा।
वहीं, हर साल दी जाने वाली इस धनराशि से बेटियों को उच्च शिक्षा के खर्च को वहन करने में मदद भी मिलेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को इस विषय में आवश्यक निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद नंदा गौरा योजना में जरूरी बदलाव के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
प्रस्ताव तैयार होने के बाद यह देखा जा रहा कि योजना के तहत पात्र बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए हर साल तय धनराशि दी जाए या फिर अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग धनराशि दी जाए।

ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने तेज तर्रार अफसर के हाथों सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी..कौन हैं IPS अभिनव?

सभी जिलों में कामकाजी महिला छात्रावास

उत्तराखंड के सभी जिलों में कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण होगा, जिसे पीपीपी मोड में संचालित करने का प्रस्ताव है। सीएम धामी ने इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भूमि की उपलब्धता और इसे पीपीपी मोड में चलाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

जानिए नंदा गौरा योजना के बारे में

आपको बता दें कि उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना लड़कियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई एक विशेष योजना है। दो देवियों नंदा और गौरा के नाम से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य यह तय करना है कि लड़कियों को बेहतर अवसर मिलें। इसका लक्ष्य गरीब परिवारों की लड़कियों की सहायता करना है। इन लड़कियों को एक अच्छा जीवन जीने और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देना है।