मुख्यमंत्री ने 27 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास, क्षेत्रीय विकास को मिलेगा नया आयाम
Uttarakhand News: उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को लालकुआं, नैनीताल (Nainital) में आयोजित एक समारोह में 126.69 करोड़ रुपये की 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, सिंचाई, सीवरेज, नगर विकास, सौंदर्यीकरण और गौवंश संरक्षण से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। इसमें 25.93 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण (Inauguration) और 100.76 करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। पढ़िए पूरी खबर…
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत रक्षा, विज्ञान, खेल और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’, धारा-370 की समाप्ति और कश्मीर में रेल ब्रिज निर्माण का उल्लेख करते हुए देश की बढ़ती ताकत और दृढ़ संकल्प को रेखांकित किया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में CM धामी की मौजूदगी में 3 अहम समझौते, 1.20 लाख छात्रों को मिलेगा हाईटेक स्किल्स का तोहफा
सीएम धामी ने नैनीताल (Nainital) को आदर्श जिला बनाने के लिए चल रही परियोजनाओं का जिक्र किया, जिनमें मानसिक चिकित्सालय, कैंसर संस्थान, आयुष अस्पताल, ओपन जिम, आंबेडकर पार्क, रिंग रोड, बाईपास रोड, एस्ट्रो पार्क, पोलिनेटर पार्क और खेल विश्वविद्यालय शामिल हैं। हल्द्वानी को स्वच्छ और हरित शहर बनाने के लिए वेस्ट मैनेजमेंट और सीवरेज प्रबंधन योजनाएं शुरू की गई हैं। साथ ही, जाम की समस्या से निपटने के लिए मल्टी-स्टोरी पार्किंग और जमरानी बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का निर्माण तराई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक लाभकारी होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है। धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता लागू की और सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाया। गौवंश संरक्षण के लिए “गौ संरक्षण कानून” के तहत प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर जोर देते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की इस विकास यात्रा में सहयोग करें।
इन योजनाओं का किया लोकार्पण
ओखलकांडा में क्षतिग्रस्त 11 नहरों का पुनर्निर्माण, भीमताल में जिला आयुर्वेदिक भवन, रामगढ़ में मल्ला सूपी-रूसानी-दीगड़-कफूवा लोधिया मोटर मार्ग, बेतालघाट में मल्ली सेठी लिफ्ट सिंचाई योजना, हल्द्वानी में पशु चिकित्सालय में वाहनों की पार्किंग एवं पशुओं हेतु ओटी निर्माण, कालाढूंगी में पशु चिकित्सालय भवन, गंगापुर कबडवाल में गोशाला निर्माण (फेज-1), रामनगर में राजकीय पॉलीटेक्निक भवन और पांडेनवाड़ हल्द्वानी में पुनर्वास केंद्र का जीर्णोद्धार।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं, CM धामी बोले- ‘अब कोई नहीं बचेगा’
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बाढ़ सुरक्षा कार्य, फतेहपुर, कमलुवागांजा, गुनीपुर, पनियाली एवं बच्चीनगर में क्षतिग्रस्त नहरों का निर्माण, कोटाबाग में पॉलीटेक्निक भवन, रामपुर चकलुवा में नलकूप निर्माण, कैंची धाम परिसर का विकास, भवाली में पर्यटक आवास गृह की मरम्मत, नैनीताल में पर्यटन कार्यालय भवन निर्माण, ग्रामीण मोटर मार्गों का पुनर्निर्माण एवं सुधार, झीड़ापानी वाटरफॉल का विकास, विभिन्न स्थानों पर नलकूप निर्माण, हल्द्वानी में राजपुरा और पर्वतीय मोहल्ला सीवरेज योजनाएं, लालकुआं में गोशाला निर्माण (फेज-2) और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पुस्तकालय का पुनरुद्धार कार्य।

