CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के सीएम धामी ने हुंकार भरी है। सीएम धामी ने कहा कि पूरे देश में जल्द यूसीसी (UCC) लागू होगा। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को कुर्मांचल नगर के अल्मा मातेर स्कूल (Mater School) में जनसभा की। बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangwar) के लिए मतदान (Vote) की अपील करते हुए सीएम धामी ने कहा कि नाथ नगरी की देवतुल्य जनता सहज सरल छत्रपाल को वोट करे। उन्होंने जनता से कहा कि आप लोगों से समर्थन मांगने आया हूँ, आपका एक-एक वोट मोदी को मजबूत करेगा और उन्हें ताकत देगा।
ये भी पढ़ेः उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने वालों की खैर नहीं: CM धामी
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangwar) के लिए मतदान की अपील करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि नाथ नगरी की देवतुल्य जनता सहज सरल छत्रपाल को वोट करे। आप लोगों से समर्थन मांगने आया हूं। आपका एक- एक वोट मोदी को मजबूत करेगा। उन्हें ताकत देगा। 7 मई को कितनी भी गर्मी हो, सभी को वोट दिलाने ले जाएं। जो पहले दूसरी पार्टी को वोट देते थे, वो अब उदासीन हैं उनको भी ले जाएं। आधी आबादी मात्र शक्ति के लिए पूरा कानून लाने का काम आपके पूर्वजों की धरती उत्तराखंड (Uttarakhand) से हुआ है। यह गौरव हर उत्तराखंडी को मिला है। मोदी के नेतृत्व में यूसीसी उत्तराखंड में लागू हुआ।
अभी तक 20 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके
सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा हमने चुनाव में कहा था कि देवभूमि में हर वर्ग जाति के लिए एक ही कानून लाएंगे। उत्तराखंड की जनता ने हमारा साथ दिया। देश में मोदी की सभी गारंटी पूरी हुई। देवभूमि में यूसीसी (UCC) पूरा हुआ। अब पूरे देश में यूसीसी को लाया जाएगा। तीसरी बार पीएम बनेंगे तो देश में एक समान कानून लागू होगा। पीएम का देशभूमि से लगाव है। हेमकुंड में रोप वे, चार धाम विकसित हो रहे। 2022 में 46 लाख लोग चार धाम गए थे। 2023 में 56 लाख हो गए। अभी तक 20 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके।