Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी का युवाओं को संदेश, बोले नौकरी खोजने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: गुरु राम राय विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह में पहुंचे CM धामी, कही बड़ी बात

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि गुरू राम राय विश्वविद्यालय (Guru Ram Rai University) के वार्षिक समारोह जेनिथ-25 फेस्ट में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) शामिल हुए। इस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि हमें अपने युवाओं को फ्यूचर-रेडी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि युवा केवल नौकरी ढूंढने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें। सीएम धामी ने युवाओं से देशहित को सर्वोपरि रखते हुए निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया। साथ ही ये संकल्प लें कि हर संकट की घड़ी में हम एकजुट होकर राष्ट्र के साथ दृढ़ता से खड़े रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: देवभूमि में चार धाम यात्रा अब और सुरक्षित, धामी सरकार ने किए सुरक्षा के दोहरे इंतजाम
शनिवार शाम को सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गुरू राम राय विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह जेनिथ-25 फेस्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का रोजगार परिदृश्य तेजी से बदल रहा है, विभिन्न नवाचारों के कारण रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं और पुराने समाप्त हो रहे हैं। सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि इंटर्नशिप और इंडस्ट्री लिंक्ड कोर्सेज को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न उद्योगों और कॉरपोरेट संस्थानों के साथ समझौते किए हैं। इसके साथ ही, हमने स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर (Incubation Centre) की भी स्थापना की है, जिससे युवाओं में उद्यमिता को विकसित किया जा सके।

Pic Social media

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमें गर्व है कि हम उत्तराखंड (Uttarakhand) की वीर भूमि से आते हैं जहां के हर परिवार से कोई न कोई सदस्य सेना में अवश्य होता है, मैं स्वयं भी एक सैनिक का बेटा हूं। पहलगाम में दुश्मन के कायराना आतंकी हमले का हमारी बहादुर सेना की ओर से मुहतोड़ जवाब दिया है। जब-जब भारत माता ने अपने सपूतों को पुकारा है, देवभूमि उत्तराखंड के वीरों ने लहू देकर मातृभूमि की रक्षा करने का कार्य किया है।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: उत्तराखंड में रिवर्स पलायन को बढ़ावा, CM धामी ने दिया अधिकारियों को अहम निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि गुरू राम राय विश्वविद्यालय (Guru Ram Rai University) केवल एक विश्वविद्यालय नहीं है बल्कि एक जीवंत, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा के ध्वजवाहक भी हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, गुरु राम राय विश्वविद्यालय की कुलपति कोमल सकलानी, छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।