Uttarakhand: पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर CM धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार
Uttarakhand News: भारत-पाकिस्तान की तनातनी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच युद्ध जैसी स्थिति पर कहा कि मैं भारतीय सेना का आभारी हूं, जिसने अपने अदम्य साहस, वीरता, बहादुरी और रणनीति से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा कदम, आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी पूरी, इस दिन मिलेंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि जिस तरह से हमारी सेना ने उनकी सीमा में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों का सफाया किया, उससे साफ है कि आज हमारी सेना एक नया इतिहास रच रही है। सीएम ने कहा कि मैं इस निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी आभार व्यक्त करता हूं। सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और सूझबूझ का ही परिणाम है कि आज पाकिस्तान (Pakistan) पस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि पीएम देश की भलाई के लिए ही काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की कि उसे चार दिन के भीतर ही युद्ध विराम की अपील करने पर मजबूर होना पड़ा।

सीएम धामी ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों में सुधार नहीं करता है, तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा। हताशा और निराशा में, पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों में सुधार नहीं करता है, तो भारतीय सेना और हमारी सरकार उसी भाषा में जवाब देने में एक पल भी नहीं हिचकिचाएगी।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार का भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार, तीन साल में 150 से ज्यादा हुई गिरफ्तारियां
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में, हमारे राज्य में चार धाम यात्रा चल रही है, और देश भर से श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं। हम सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और हमारी सरकार ने उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आज देहरादून में हरबंस कपूर स्मारक सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया।

