Uttarakhand

Uttarakhand: फेक डॉक्यूमेंट बनाने वालों पर CM धामी का बड़ा एक्शन, सख्त कार्रवाई के निर्देश

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने कहा- फर्जी राशन, वोटर और आधार कार्ड बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों ने फेक तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट बनवाए हैं, या फिर ऐसे डॉक्यूमेंट बनाने में किसी की मदद की है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Pic Social Media

हजारों अपात्र राशन कार्ड निरस्त

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के निर्देशों पर जिलाधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक पौड़ी, बागेश्वर और देहरादून में अपात्र राशन कार्डों को रद्द किया गया है। पौड़ी में 961, बागेश्वर में 5,307 और देहरादून में 3,332 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। यह आंकड़ा हैरान करने वाला है, जो दर्शाता है कि सरकार की सख्ती के बावजूद फेक डॉक्यूमेंट का खेल खुलेआम चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः Uttrarakhand News: धराली आपदा CM पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

पात्र लोगों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आयुष्मान कार्ड धारकों की सही पहचान जरूरी है जिससे केवल पात्र व्यक्तियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इससे योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा और फर्जी दस्तावेजों के जरिए सुविधाएं हासिल करने वालों की पहचान हो सकेगी। इस अभियान से राज्य के विकास को भी गति मिलेगी। सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में इन दस्तावेजों का सत्यापन सघनता से कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttarkashi Cloudburst: धराली पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, हवाई सर्वे कर लिया हालात का जायजा

आपदा प्रबंधन में भी सक्रिय

फेक डॉक्यूमेंट (Fake Document) पर कार्रवाई के साथ-साथ मुख्यमंत्री धामी राज्य में भारी बारिश से उत्पन्न आपदा की स्थिति पर भी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने उत्तरकाशी के आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके।