Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के अवसर पर गहन श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावपूर्ण नमन किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अटल जी के विचार और आदर्श आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अथाह स्रोत बने हुए हैं।
कैंप कार्यालय में चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, देहरादून में अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने उनके जीवन और योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी एक कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता और दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण को नई दिशा प्रदान की। उनका पूरा जीवन सुशासन, संवेदनशीलता और सर्वसमावेशी विकास के प्रति समर्पित रहा।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: रानीखेत में CM धामी का जनता के द्वार अभियान, अधिकारियों को त्वरित निदान के लिए दिए निर्देश
राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया
मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान को विशेष रूप से याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाकर लोकहित को सर्वोपरि रखा। उनके कुशल नेतृत्व में भारत ने वैश्विक पटल पर नई पहचान बनाई, जिसमें पोखरण परमाणु परीक्षण और कारगिल विजय जैसे ऐतिहासिक कदम शामिल हैं। मुख्यमंत्री धामी ने इसे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
राज्य सरकार अटल जी के आदर्शों से प्रेरित
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने जोर देकर कहा कि अटल जी के विचारों से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड सरकार पारदर्शी प्रशासन, त्वरित निर्णय लेने की प्रक्रिया और जनहितकारी नीतियों के माध्यम से विकसित उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। अटल जी का जीवन और कार्यशैली सभी के लिए अनुकरणीय है, जो युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा का संदेश देता है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने किया 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास
भावपूर्ण श्रद्धांजलि और प्रेरणा का संदेश
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को कोटिशः नमन करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी विचार और मूल्य आज भी देश को मजबूती से आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार उनके आदर्शों को अपनाकर राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प दोहराती है।

