Uttarakhand

Uttarakhand: बिगड़ती कानून व्यवस्था पर CM धामी नाराज़..अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर CM धामी सख्त

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्त हैं। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से सीएम धामी ने प्रदेश के सभी पुलिस अफसर के पेंच कसे। सीएम धामी ने सख्त हिदायत दी है कि अपराध की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। लाफरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः खटीमा गोलीकांड के शहीदों को CM Dhami ने किया याद..बोले उनके बलिदान को नमन

आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में दिनदहाड़े डकैती प्रकरण मामले में सीएम धामी ने एसपी सिटी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए है। और कहा कि प्रकरण में जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social media

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने अधिकारियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुश्त, दुरूस्त बनाने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के सख्त निर्देश दिये। प्रदेश में ज्वेलरी दुकानों पर डकैती सहित अन्य अपराधों के प्रति सीएम ने नाराजगी जताई है। सीएम धामी ने अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये अधिकारियों का आपसी समन्वय बनाने, सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण, इंटेलिजेंश व्यवस्था को प्रभावी बनाये जाने, रात्रि पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने पर ध्यान देने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ेंः MP में फिर शुरू होगी ये योजना..शिवराज सरकार के फैसले को CM Mohan Yadav ने पलटा

आपराधिक घटनाओं की समय पर हो ब्रीफिंग

सीएम धामी ने सभी एसपी को निर्देश दिए हैं, कि आपराधिक घटनाओं को समय पर ब्रीफिंग कराई जाए और यह जानकारी सूचना महानिदेशक को भी भेजी जाए। जिससे मीडिया के माध्यम से जनता तक सही जानकारी पहुंच सके। उन्होंने मीडिया से निरन्तर समन्वय बनाए रखने की भी बात कही। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने की निर्देश भी दिए हैं जिससे पड़ोसी राज्यों से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उत्तराखंड में शरण में ले सकें।

धर्मांतरण, लव जिहाद आदि मामलों में हो आवश्यक कार्यवाही

सीएम ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिये गौरा शक्ति एप को और अधिक सक्रिय बनाये जाने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण, लव जिहाद आदि मामलों में आवश्यक कार्यवाही की जाए। सीएम धामी ने प्रदेश में अपराध कहां बढ रहे हैं और क्यों बढ रहे हैं इस पर भी चिन्तन की जरूरत बताई। डेमोग्राफिक चेंज की समस्या के समाधान के लिये भी संबंधित सभी एजेंसियों के मध्य समन्वय पर ध्यान देने के निर्देश भी उन्होंने दिये।