Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड में लापरवाह कर्मियों पर गिरेगी गाज, CM धामी ने दिया सख्त अल्टीमेटम

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड में कड़ी कार्रवाई तय, लापरवाह सरकारी कर्मचारी होंगे रिटायर

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) इन दिनों एक्शन मोड़ में हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रहे हैं। जिससे अब उत्तराखंड में काम से जी चुराने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं। धामी सरकार (Dhami Sarkar) ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की भी तैयारी कर रही है। शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: पंचायत विभाग को मिले 126 ग्राम विकास अधिकारी, CM धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र

Pic Social Media

सीएम हाउस में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि जो भी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति नहीं करते हैं, उन्हें चिह्नित किया जाए और अनिवार्य सेवानिवृति (Mandatory Retirement) के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि उत्तराखंड के विभिन्न माध्यमों से सरकार को सूचना मिली है कि काफी संख्या में कर्मचारी अपने दायित्वों को पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं, इससे सरकारी काम काज भी प्रभावित हो रहा है। अब विभागाध्यक्षों के मार्फत ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जाएगा। इस मीटिंग में सचिव गृह शैलेश बगोली, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, डीजीपी दीपम सेठ, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अवैध कब्जा करने वालों पर भी होगा सख्त एक्शन

सीएम धामी ने बैठक में कहा कि प्रदेश भर में सरकारी जमीन और कई मामलों में लोगों की व्यक्तिगत भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कि कहीं से भी इस तरह की शिकायत मिलने पर उस पर तुरंत एक्शन लिया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विभिन्न अपराधों में लिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर वन विभाग अब तक पुलिस की मदद से 1400 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटा चुका है।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: खटीमा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए CM धामी, नवदम्पत्ति को दिया आशीर्वाद

मिलावटखोरी के खिलाफ चलाया जाए अभियान

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि त्योहारों के सीजन के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाए। सीएम ने एनडीपीएस ऐक्ट (NDPS Act) के तहत अपराधियों की सूची बनाकर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। सीएम धामी ने डीजीपी दीपम सेठ को राज्यभर में ट्रैफिक प्रबंधन की दिशा में विशेष प्रयास करने के निर्देश। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जाम से लोगों को बेवजह परेशानी न हों।

प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ें-सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड के युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, बार्बर, प्लंबर जैसे रोजगारपरक क्षेत्रों में प्रशिक्षण और कौशल विकास की दिशा में कार्य देने के अफसरों को निर्देश दिए।