ग्रेटर नोएडा के पॉश सेक्टरों से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर एक ऐसा भी रेजिडेंशियल सेक्टर है जहां 18 सालों से बिजली नहीं है। सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां के घरों में शाम होते ही लालटेन जलाई जाती है। टीवी, एसी और फ्रिज से तो लोग कोसों दूर हैं। बिजली न होने से यहां पानी भी नहीं आता। लोग बाजार और ट्यूबवेल से पानी लेकर काम चलाते हैं।
यकीन करना मुश्किल है, लेकिन यूपीएसआईडीसी की कॉलोनी साइट-सी में पिछले 18 साल से बिजली नहीं आई है। UPSIDC ने साल 1992-93 में आवंटियों को यहां करीब 600 मकान अलॉट किए थे। लेकिन आजतक यहां बिजली न होने से लोगों का बुरा हाल है। गर्मियों के दिनों में यहां रहना मुश्किल हो जाता है। बिजली न होने की वजह से लोगों को कोई खरीदार भी नहीं मिल रहा है, ताकि वे अपनी प्रॉपर्टी बेच सकें।
एनपीसीएल के मुताबिक यह एरिया उन्हीं के अंडर आता है, लेकिन यूपीएसआईडीसी ने साइट-सी में पावर हाउस बनाने के लिए जगह मुहैया नहीं कराई है। इसके चलते यहां बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में यहां गुजर-बसर कर रहे लोगों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।