Looser: जिंदगी की दौड़ में UPSC Aspirant की कहानी

एजुकेशन
Spread the love

– 10.94 लाख लोगों ने UPSC के लिए अप्लाई किया था.

– 5.09 लाख कैंडिडेट्स ने Exam दिया

Mains के लिए केवल 9214 चुने गए

– 1824 का Personality Test हुआ

इनमें से केवल 685 कैंडिडेट्स UPSC निकाल पाए. इन्हीं, 685 कैंडिडेट्स के लिए पूरा देश जश्न मना रहा है।

न्यूज चैनलों में इंटरव्यू के लिए होड़ लगी है. सोशल मीडिया पर फर्जी के रिश्ते जोड़े जा रहे हैं. Facebook से Twitter तक पर मिसाल दी जा रही है. घरों के बाहर मौकापरस्त लोगों की भीड़ लगी है।

लेकिन, उन 5,07,934 कैंडिडेट का क्या?

जिनके सपने टूट गए. इनमें से कुछ ‘संदीप भईया’ की तरह अब कभी IAS का सपना नहीं देख पाएंगे. कुछ Suri की तरह हिम्मत खो देंगे. तो ज्यादातर को SK सर की मजबूरी तोड़ देगी।

कितनी अजीब बात है?

मेहनत तो सबने की. सपने तो सबके थे. लेकिन, शोहरत केवल कामयाबी को मिली।उन घरों पर सबकी निगाहें हैं, जिनमें लड्डू बंट रहे हैं. लेकिन, उन घरों का क्या? जहां उदासी है, विरानी है, घूटन है।

आंखों से गिरने वाले उन बूँदों का क्या, जिन्हें गिनने वाला कोई नहीं है? उन उम्मीदों का जिनके बोझ में कई सपने हमेशा के लिए दम तोड़ देंगे?ये दुनिया कितनी मतलबी है? जो केवल उगते सूरज को ही पूजती है। लेकिन उस डूबते हुए सूरज का क्या, जिसके ढलते ही अंधेरा छा जाता है।

अब तो न कोई Glamour है, न कोई Story और न आखों को नम करने वाली Background Music.

इसलिए, Real Life के Sandeep भईया न तो किसी खूबसूरत हसीना के Crush बनेंगे. और न कोई पता लगाना चाहेगा की PG को खाली कर के गया लड़का गया कहाँ?

Suri जैसे लड़के सच्चाई को गले लगा लेंगे। SK सर जैसे लोग मजबूरी को जिंदगी बना लेंगे. Dhairya जैसी लड़कियां जुनून से सपनों को पूरा कर लेंगी। संदीप भैया जैसे लोग मौके की तलाश में रिश्तों की बलि चढ़ा देंगे और Abhilash जैसे लोग सपनों को पूरा करने तक की लड़ाई जारी रखेंगे।

इन सब के बीच जिंदगी अपना रास्ता तलाश लेगी जो कभी रुकती नहीं।

Abhilash Thapliyal Shivankit Singh PariharNaveen

श्रीधर मिश्रा के फेसबुक वॉल से साभार

Read: upsc, khabrimedia, shridhar mishra, Looser,UPSC Aspirant,life, upsc result

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *