UPSC Free Coaching: यदि आप भी सिविल सर्विसेज ( Civil Services) यानी कि IAS – IPS बनने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपका सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ( UPSC) की प्रशासनिक सेवा एग्जाम के लिए अब आप मुफ्त में ही कोचिंग कर सकते हैं। वहीं, खास बात तो ये भी है कि यहां सिलेक्ट होने के बाद आपको रहने खाने का भी कोई खर्च नहीं देना होगा। यहां पर आपको मुफ्त में आवासीय सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए आप अभी से ही अप्लाई भी कर सकते हैं।
UPSC Coaching: जानिए कि कहां मिलेगी यूपीएससी की मुफ्त में कोचिंग
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली की तरफ से हर वर्ष मुफ्त में आवासीय कोचिंग के लिए आवेदनों को निकालता है। विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी ( RCA) और सेंटर फॉर कोचिंग एंड कैरियर प्लानिंग की तरफ से UPSC की सिविल सेवा परीक्षाओं की मुफ्त में कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। वहीं, इस वर्ष भी विश्वविधालय ने यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में जो भी कैंडिडेट UPSC Civil Services Exam 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वे अभी से ही अप्लाई कर सकते हैं।
UPSC Coaching Apply: जानिए कि कौन कौन कर सकता है अप्लाई
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली में मुफ्त में आवासीय कोचिंग का फायदा महिला कैंडिडेट के साथ अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कैंडीडेट को मिलेगा। इसलिए इस वर्ग के सभी कैंडिडेट इस फ्री कोचिंग सुविधा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, UPSC फ्री आवासीय कोचिंग के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम डेट 19 मई साल 2024 निर्धारित की गई है। वहीं, एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को 21 से 22 मई तक का समय भी दे रखा गया है।
यह भी पढ़ें:चुनाव आयोग में नौकरी का मौक़ा..ये है पूरी डिटेल
कैसे करवा सकते हैं एडमिशन
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली में मुफ्त आवासीय UPSC Coaching के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। इसके लिए अप्लाई करने वाले सभी कैंडिडेट्स को इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। विश्वविद्यालय के नोटिफिकेशन में मिली जानकारी के अनुसार ये एग्जाम 1 जून 2024 को होनी है। इसके लिए पूरे देश भर में 10 परीक्षा केंद्र भी बनाए जायेंगे।