UPI

UPI इस्तेमाल करने वाले सावधान! हो सकते हैं Autopay फ्रॉड के शिकार

Trending
Spread the love

UPI Autopay के नाम पर आपके साथ भी हो सकता है फ्रॉड, हो जाइए सावधान

UPI Autopay Fraud: भारत में डिजिटल पेमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। डिजिटल पेमेंट के नेटवर्क को देशभर में फैलाने में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की अहम भूमिका है। UPI ने डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को इतना आसान बना दिया है कि आज के समय में रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर रिक्सा चालक तक UPI के जरिये डिजिटल पेमेंट लेने लगे हैं। UPI की इस सफलता डिजिटल भारत की कल्पना का एक अहम पड़ाव है। इसके चलते अब आप कई देशों में यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं। भारत में यूपीआई से करोड़ों लोग हर दिन लेनदेन कर रहे हैं। हर दिन ही यह संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि, इसने खतरा भी बढ़ाया है। अगर आप भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करते हैं तो आपके लिए फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, स्कैमर्स अपने जाल में फंसाने के लिए नया तरीका निकाल रहे हैं। फ्रॉड करने वाले अब यूपीआई यूजर्स को निशाना बनाकर फ्रॉड कर रहे हैं। इन दिनों फ्रॉड का नया तरीका Autopay सामने आ रहा है। आइए जानते हैं क्या है ऑटो पे, यह कैसे काम करता है और आप कैसे इससे बचें…..

ये भी पढे़ंः IIM Admission: देश के Top IIM कॉलेज की फीस देखिए

Pic Social Media

जानिए क्या है UPI Autopay फ्रॉड

आपको बता दें कि UPI Autopay फ्रॉड एक सरल सिद्धांत पर काम करता है। इसमें यूपीआई यूजर्स को किसी झूठी कहानी पर भरोसा दिलाया जाता है। फ्रॉड (Fraud) करने वाले यूजर्स को सस्ते समान खरीदने का लालच देकर या किसी सर्विस के पेमेंट का रिक्वेस्ट भेजा जाता है। आप अनजाने में UPI कलेक्ट मनी या ऑटोपे रिक्वेस्ट को मंजूरी दे देते हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि आप ऐसे न जाने वाले कितने अनुरोधों को क्यों मंजूरी दिए। इसका कारण यह है कि आप रियल रिक्वेस्ट (Real Request) और धोखाधड़ी वाले रिक्वेस्ट के बीच अंतर नहीं समझ पाते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि ऑटोपे रिक्वेस्ट लीगल है, लेकिन इन रिक्वेस्ट को जेनरेट करने वाला व्यक्ति फ्रॉड है। समझने के लिए आपने किसी ओटीटी जैसे डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीद रहा है। आपको एक दिन डिज्नी हॉटस्टार का पेमेंट करने का रिक्वेस्ट मिलता है। आप समझमते हैं कि आपने जो सब्सक्रिप्शन लिया है उसका पेमेंट करने का यह मैसेज है। उसपर आप जाकर पेमेंट कर देते हैं लेकिन वह रियल होता ही नहीं है। यह फ्रॉड द्वारा उसके हॉटस्टार खाते से शुरू किया गया एक वास्तविक UPI ऑटोपे रिक्वेस्ट है। इसलिए, अगर आप गलती से इस रिक्वेस्ट को यह सोचकर मंजूरी दे देते हैं कि यह आपकी अपनी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के लिए है, तो आप फ्रॉड के हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे का भुगतान करेंगे। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे धोखेबाज़ आपका UPI ID जानने पर आपसे पैसे लूटने की कोशिश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Election Commission: क्या है आदर्श आचार संहिता..ये कैसे काम करती है?

UPI फ्रॉड करना काफी आसान

UPI ID को ज्यादातर मोबाइल नंबर और UPI प्रदाता का एक्सटेंशन होता है। इसका फायदा घोटालेबाज खूब करते हैं। मोबाइल नंबर और विवरण आसान लक्ष्य होते हैं क्योंकि फोन नंबर अक्सर ई-शॉपिंग, रेस्तरां, मॉल, पार्किंग स्थल आदि स्थानों पर शेयर किए जाते हैं। इसके चलते फ्रॉड के लिए UPI ID को क्रैक कर फर्जीवाड़ा करना आसान हो जाता है।

फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें?

अपने बैंक खातों को UPI ID से सीधे जोड़ने से बचें। वॉलेट का प्रयोग करना ज्यादा सेफ है। इससे बड़े धोखाधड़ी से बचने में सहायता होगी। फ्रॉड करने वाले ज्यादातर भावनात्मक हथकंडे अपनाते हैं, जैसे कि संकट में फंसे परिवार के सदस्य होने का दिखावा करना। इन हथकंडों से सावधान रहें और ऐसे अनुरोधों को रिजेक्ट करें।
भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार कभी भी किसी के साथ पासवर्ड, ओटीपी, UPI पिन शेयर ना करें। आपको बता दें कि कोई भी बैंक किसी भी ग्राहक से पिन, पासवर्ड, OTP आदि नहीं मांगता है।
UPI के जरिए होने वाले फ्रॉड से सावधान रहने के लिए किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन, मैसेज या ई-मेल को ओपन ना करें। यहां तक कि WhatsApp के लिंक पर भी क्लिक ना करें। अगर आप लिंक पर क्लि करते हैं तो आप खाते से पैसा कट सकता है। साथ ही बैंक KYC अपडेट, प्राइज मनी, डिलीवरी, कुरियर आदि के नाम पर आने वाले कॉल्स या मैसेज को इग्नोर करें।