CM Yogi

UP: CM Yogi के दरबार में पहुंची पीड़िता का दर्द..कहा एयर होस्टेस के नाम पर मुझसे 5 लाख ठगे

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

CM Yogi के निर्देश पर FIR दर्ज..गोंडा की रहने वाली पीड़िता

UP News: देशभर में ठगी की घटना तेजी से बढ़ती जा रही है। नए नए तरीकों को अपनाकर साइबर ठग आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर ठग में फसने के बाद एक महिला उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के जनता दरबार में पहुंची। महिला ने सीएम योगी (CM Yogi) को बताया कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। ठगों ने एयर होस्टेस बनाने के नाम पर उनसे 5 लाख रुपए से भी ज्यादा पैसे ठग लिए। पीड़िता की गुहार सुनकर मुख्यमंत्री योगी ने ठगी के दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।

ये भी पढे़ंः बड़े लक्ष्य के लिए दूरगामी सोच-रणनीति के साथ करें पढ़ाई: वित्त मंत्री OP Chaudhary

Pic Social media

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा (Gonda) की रहने वाली कोमल यादव सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची। महिला ने उसने सीएम को बताया कि अयोध्या के रहने वाले हरीश तिवारी और गोंडा के रहने वाले सुशील कुमार तिवारी ने उसे एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके एवज में उससे 5 लाख 15 हजार रुपए भी लिए गए.

फर्जी नियुक्ति भी दिया

पीड़िता ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस ठगी से जुड़ी सारी जानकारी उसके पास मौजूद है. महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगे बताया कि आरोपियों ने महिला को मुम्बई बुलाया और कहा कि तुम्हारा इंडिगो में एयर होस्टेस के पद पर सिलेक्शन हो गया है। यही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया।

ये भी पढे़ंः CM Dhami का अफसरों को निर्देश..राज्य की दो नदियों को चिन्हित कर पुनर्जीवित करने का करें काम

शिकायत में महिला ने यह बताया

शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि मुझे मुंबई बुलाया गया और वहां मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसके बाद वहां मेरे साथ धोखाधड़ी हुई। मैं किसी तरीके से मुंबई से लौटकर अपने घर पहुंची और इस बात की जानकारी अपने परिवार वालों को दी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम ने दिए FIR के आदेश

पीड़िता ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।