यूट्यूब पर नई बुलंदी पर UP Tak’..VC कलीपुरी ने टीम को दी बधाई

TV
Spread the love

टीवी हो या डिजिटल..इंडिया टीवी ग्रुप का कोई मुकाबला नहीं है। ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के डिजिटल ‘यूपी तक’ (UP Tak) ने नया मुकाम हासिल किया है। UP तक ने यूट्यूब पर 10 मिलियन यानी एक करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘UP Tak’ की इस उपलब्धि पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी ने पूरी टीम की बधाई दी है साथ ही दर्शकों का भी आभार जताया है।

कलीपुरी का कहना है, ’पिछले साल हम सभी ने News Tak के 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल करने का जश्न मनाया था। हमारे यहां Crime Tak, Sports Tak और UP Tak के बीच इस उपलब्धि को सबसे पहले हासिल करने की प्रतिस्पर्धा थी। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उत्साह से भरी इस प्रतिस्पर्धा में UP Tak विजेता बनकर सामने आया है। यह उपलब्धि नवरात्रि के शुभ मौके पर और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हासिल हुई है। Crime Tak और Sports Tak के बीच यह प्रतिस्पर्धा अब अगले मौके तक जारी रहेगी।’

आपको बता दें कि Tak चैनलों में UP Tak दूसरा चैनल है, जिसने यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा हासिल किया है। सबसे पहले यह उपलब्धि नेशनल न्यूज चैनल News Tak ने हासिल की। अब UP Tak ने इस आंकड़े को छूकर यह उपलब्धि हासिल की है।

इस बारे में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ’UP Tak की वेबसाइट uptak.in भी तेजी से आगे बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश की खबरों के कवरेज में UP Tak हमेशा सबसे आगे रहा है। एक करोड़ दर्शकों तक पहुंचने की यह उपलब्धि यूपी की राजनीति और ट्रेंडिंग विषयों पर खबरें दिखाने प्रतिबद्धता को और भी स्पष्ट और सशक्त बनाती है।’ इसके अलावा इस पर आपको राजनीति, क्राइम, स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर, नौकरी, समाज, धर्म और राज्य में पर्यटन समेत यूपी के लोगों के हितों से जुड़े विषयों पर विस्तृत और तथ्यात्मक कवरेज देखने को मिलती है।

पिछले कुछ सालों में Tak समूह के चैनलों ने मुंबई, उत्तर प्रदेश, एमपी, राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सफलतापूर्वक खुद के अपने प्लेटफॉर्म स्थापित किए हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में यूट्यूब पर डिजिटल फर्स्ट चैनलों की कुल व्यूवरशिप 12.4 अरब व्यूज को पार कर चुकी है।’

ख़बरीमीडिया की तरफ से इंडिया टुडे ग्रुप के यूट्यूब चैनल को नए मुकाम के लिए बधाई।