यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा अगस्त 2024 में आयोजित किया जा रहा है।
UP Police Constable Re Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पुनर्परीक्षा की तारीख आ गई है। यूपी कांस्टेबल री-एग्जाम डेट (UP Constable Re-Exam Date) अगस्त में तय की गई है। कुल 60,244 पदों पर यूपी में सिपाही भर्ती के लिए UP Police Exam अगस्त 2024 की 23 से 31 तारीख तक आयोजित किया जा रहा है। पढ़ लें पूरी डिटेल…
ये भी पढ़ेः Sarkari Naukri 2024 Apply: सरकारी नौकरी के लिए ये साल की 6 सबसे बड़ी भर्तियां
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
यूपी पुलिस (UP Police) में सिपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा उक्त तिथियों में प्रतिदिन 2 पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
पुलिस की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा 06 माह के अंदर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुए पुनः आयोजित करायी जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत शुधितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से उच्चतम मानकों के अनुसार आयोजित करने की प्रतिबद्धता के क्रम में यह कार्यक्रम घोषित किया गया है।
बताया गया कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से कराए जाने के संबंध में परीक्षा सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं यथा-परीक्षा की तैयारियों, परीक्षा केन्द्रों के चयन, परीक्षार्थियों का सत्यापन, छद्मनिरूपण रोके जाने आदि हेतु विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक-19.06.2024 को जारी किए गए है। यह परीक्षा इन सभी मानकों के अनुसार की जा रही है।
ये भी पढ़ेः TOP 10 MBA Colleges In India: ये हैं भारत के टॉप 10 एमबीए कॉलेज, लिस्ट में है 1 IIT
Admit Card कहां मिलेगा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम डेट (UP Police Constable Re-Exam Date) अनाउंसमेंट के बाद अब परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश आने शुरू होंगे। परीक्षा से करीब 10 दिन पहले यूपी कांस्टेबल एग्जाम एडमिट कार्ड अगस्त 2024 भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आप अपना प्रवेश पत्र यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।