UP News

UP News: योगी सरकार का बड़ा कदम, UP के 25 जिलों में 72 मार्गों को मिलेगा नया रूप

उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP News: सीएम योगी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग करेगा 72 मार्गों का कायाकल्प

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेशवासियों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि योगी सरकार (Yogi Sarkar) प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों की राह बनाने के लिए 781 लघु सेतुओं का निर्माण कराएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की सिफारिश पर लघु सेतुओं (Minor Bridges) के निर्माण की तैयारी शुरू की है। बता दें कि इनके निर्माण पर लगभग 1,443 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना को आखिरी रूप दे दिया है।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Mahakumbh: महाकुम्भ में श्रद्धालु एप के जरिए बुक कर सकेंगे ई-रिक्शा और ई-ऑटो

Pic Social Media

लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने पिछले महीने साल 2024-25 की कार्ययोजना तैयार की थी। विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्ययोजना वापस कर विभाग को निर्देश दिए थे कि लघु सेतुओं के निर्माण से पहले स्थानीय विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन से प्रस्ताव मंगाए जाएं, कि संबंधित क्षेत्रों में कितने लघु सेतुओं के निर्माण की आवश्यकता है।

अब लोक निर्माण विभाग ने कार्ययोजना वापस आने के बाद नए सिरे से स्थानीय जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से प्रस्ताव लेकर 781 लघु सेतुओं के निर्माण की कार्ययोजना बना ली है। छोटी नदियों, नहरों व नालों पर बनने वाले इन लघु सेतुओं की लंबाई छह से 60 मीटर के बीच होगी।

ये भी पढ़ेंः UP News: CM Yogi के निर्देशन में हेरिटेज कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा पर्यटन विभाग

जानिए किस जोन में होगा लघु सेतुओं का निर्माण

नई कार्ययोजना के मुताबिक सबसे ज्यादा 82 लघु सेतुओं का निर्माण लखनऊ जोन में होगा। इसके साथ ही अयोध्या जोन में 66, गोरखपुर जोन में 64, प्रयागराज जोन में 59, आगरा जोन में 25, आजमगढ़ जोन में 32, अलीगढ़ जोन में 34, बरेली जोन में 47, बस्ती जोन में 33, बांदा जोन में 24, गोंडा जोन में 57, कानपुर जोन में 48, झांसी जोन में 24, मेरठ जोन में 47, मीरजापुर जोन में 32, मुरादाबाद जोन में 36, सहारनपुर जोन में 26 व वाराणसी जोन में 45 लघु सेतुओं का निर्माण किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद 739 करोड़ रुपये की हुई बचत

आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने पहले 1,517 लघु सेतुओं के निर्माण के प्रस्ताव को कार्ययोजना में शामिल किया था। और 1,517 लघु सेतुओं के निर्माण पर 2,182 रुपये के खर्च का प्रस्ताव था। अक्टूबर महीने में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ हुई बैठक में जन प्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेने के निर्देश के बाद 739 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 736 लघु सेतुओं के निर्माण की मंजूरी नहीं मिली है।
जन प्रतिनिधियों ने 736 लघु सेतुओं के निर्माण की जरूरत नहीं बताई है, जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बंदरबांट के लिए इन्हें भी कार्ययोजना में शामिल कर लिया था।