UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) आगामी तीज-त्योहारों को लेकर आधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आगामी तीज-त्योहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था (Law and Order) को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में त्योहारों के दौरान हुई छोटी-बड़ी घटना का आकलन कर ऐसी व्यवस्था बनाएं ताकि अप्रिय घटना न हो। अगले दो दिनों में सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से थाना, सर्किल और जनपद स्तर पर संवाद कर लें। ताकि कोई भी ऐसा कृत्य न हो, जिससे किसी की आस्था बाधित हो। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवरात्रि (Navratri) के दौरान कहीं भी सड़क खोदकर पंडाल न बने, न ही यातायात बाधित होने पाए। प्रतिमा की ऊंचाई ज्यादा न हो, इसका ध्यान रखें। यह ध्यान रखें कि रास्ते में कहीं हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) न हो। पंडालों में अग्निसुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम हों। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करके अतिरिक्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा पूजा कमेटियों से सुनिश्चित कराएं कि उनके परिसर में ऐसा कोई काम नहीं होगा। जिससे किसी की आस्था आहत हो। फूहड़ अथवा कानफोड़ू गीत-संगीत व नृत्य नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन का रूट पहले से स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) के समय सभी देवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, इसका ध्यान रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए। त्योहारों के दौरान ग्रामीण रूट पर बसों को बढ़ाएं। पुलिस, बस ड्राइवर और कंडक्टर यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। डग्गामार, खस्ताहाल बसों का उपयोग किसी हाल में न हो। दीपावली पर पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलिंडर देने की व्यवस्था करें।
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर गैस सिलिंडर, पत्थर रखने जैसी घटनाएं हो रही हैं। इसमें साजिश की आशंका है। कुछ स्थानों पर ट्रेनों पर पत्थरबाजी भी हुई है। रेलवे के साथ मिलकर इंटेलिजेंस बेहतर बनाएं। ग्राम चौकीदारों के तंत्र को और सक्रिय करें। खुले में मांस की बिक्री अथवा अवैध स्लॉटर हाउस का संचालन न हो। धार्मिक स्थलों के आसपास मांस, मदिरा की दुकानें न हों। अवैध शराब, खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान जारी रखें। गरीबों, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों को सरकारी राशन तथा पौष्टिक आहार जरूर मिले। राशन माफिया को पनपने न दें।