UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम योगी को यह धमकी गोरखपुर (Gorakhpur) के रहने वाले एक शख्स ने दी है। इससे पहले मुंबई की रहने वाली फातिमा खान ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी।
हालांकि, मुंबई पुलिस ने फातिमा खान (Fatima Khan) को गिरफ्तार कर लिया था और बाद में पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक बार फिर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं, सीएम योगी को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: इस्तीफा दो, वरना…सिद्दीकी जैसा…हाल कर दूंगी…सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
बता दें कि फातिमा खान के पोस्ट को रि-पोस्ट करके सीएम योगी (CM Yogi) को धमकी दी गई है। इसकी शिकायत ‘वायस ऑफ हिंदूज’ नाम की एक संस्था ने गोरखपुर पुलिस को सोशल मीडिया अकाउंट X पर धमकी भरा स्क्रीनशॉट भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। इस पोस्ट में लिखा, मैं भी मारूंगा योगी को।
यह धमकी भरा मैसेज फातिमा खान के पोस्ट पर रि-पोस्ट किया गया। आरोपी का नाम रियाजुल हक अंसारी है और उसने सैफ अंसारी नाम से बने अपने अकाउंट से सोमवार को री-पोस्ट करते हुए धमकी दी है। आरोपी गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
इधर, इस ट्वीट के बाद से गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) अलर्ट हो गई और रियाजुल हक अंसारी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी (Abhinav Taygi) ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है। साइबर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम धमकी देने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है। वह गोरखपुर के पिपराइच का रहने वाला है, मुंबई में रहकर सिलाई का कार्य करता है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः By-election 2024: यूपी, पंजाब सहित केरल की उपचुनाव की तारीख बदली, जानिए कब होगा चुनाव