UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार (6 अक्टूबर) को राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में क्रिकेट (Cricket) की पिच पर उतर गए। इस दौरान उन्होंने दो गेंदों पर शानदार शॉट लगाए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां क्रिकेट के मैदान पर सीएम योगी (Cm Yogi) बल्ले से अपना हुनर दिखा रहे हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) इकाना स्टेडियम में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट (36th All India Advocate Cricket Tournament) का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इस अवसर पर सीएम योगी ने देश भर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए अधिवक्ताओं को खेल में टीम भावना के महत्व के बारे में नसीहत दी। उन्होंने कहा कि खेल हम सभी को एक टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरण देता है। हमारा पारिवारिक जीवन हो या सार्वजनिक जीवन हो। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास टीम वर्क करने की क्षमता है, तो हमारी सफलता की गुजाइंश उतनी ही हो जाती है। उन्होंने कहा कि हर जीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन हर हार भी हमारे सामने एक नया सबक होती है और हमें और भी नए प्रोत्साहन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी (Cm Yogi) ने प्रतियोगिता में प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के कप्तानों के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया और उन्हें किट का भी वितरण किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने ओलंपिक (Olympics) और पैरालंपिक्स (Paralympics) में जिन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, देश के लिए मेडल जीते, उन सभी को गत सप्ताह ही भव्य समारोह में सम्मानित किया। आज प्रदेश का कोई खिलाड़ी यदि एकल गेम में ओलंपिक स्वर्ण पदक प्राप्त करता है तो हम उसे 6 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करते हैं। अगर रजत प्राप्त करता है तो उसे 3 करोड़ की राशि प्रदान करते हैं। वहीं, अगर कोई कांस्य पदक जीतता है तो एक करोड़ रुपए की राशि उसे प्रदान की जाती है। टीम गेम में यह राशि 3 करोड़, डेढ़ करोड़ और 75 लाख रुपए है.
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि मेडल जीतने पर प्रोत्साहन के साथ ही हमने खिलाड़ियों के लिए सर्विस में स्पेशल व्यवस्था की है। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हॉकी का कांस्य पदक जीतने पर टीम के सदस्य और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सीधे प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्ति दी। इस बार हम राजकुमार पाल को भी सीधे नियुक्ति देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली एथलीट पारुल चौधरी को भी हमने डिप्टी एसपी नियुक्त किया है। अब तक प्रदेश सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी है।
ये भी पढ़ेंः UP News: इन जिलों में खुलेंगे नए राजकीय नर्सिंग कॉलेज, Paramedical Course में बढ़ेंगी सीटें…
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए सरकार ने बहुत सारी घोषणाएं की है। अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि को बढ़ाना भी शामिल है. प्रदेश में इसका कॉर्पस फंड ही 500 करोड़ रुपए का बना दिया है। अधिवक्ता की असमय मृत्यु पर उसके परिजनों को दी जाने वाली डेढ़ लाख की राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है। अब तक हम 134 करोड़ रुपए अधिवक्ता कल्याण राशि से दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को वितरित कर चुके हैं। इसमें अधिकतम आयु की सीमा को भी 60 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष कर दिया है। उन्होंने अपील की कि अगली बार इस प्रतियोगिता में महिला एडवोकेट्स की टीम भी इस आयोजन का हिस्सा बननी चाहिए, क्योंकि महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं।