सुरजीत सिंह चानी, ख़बरीमीडिया, लखीमपुरखीरी
देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कीमत 100 रुपए से 200 रुपए तक पहुंच गई है। बढ़ती कीमत को देखते हुए तस्करों ने नया फॉर्मूला तलाश लिया है। अब नेपाल के रास्ते भारत में टमाटर की तस्करी की जा रही है। और भारत में महंगे दाम पर बेचा जा रहा है। और ये Exclusive तस्वीरें ख़बरीमीडिया के हाथ लगी है।
आपको बता दें गौरीफंटा बॉर्डर नेपाल से भारत में बड़े पैमाने पर टमाटर की तस्करी की जा रही है। नेपाल में टमाटर 60 रुपये किलो बिक रहा है जबकि भारत में इसकी कीमत 100-200 रुपए तक जा रही है। बनगांव घाट, कजरिया घाट, सोडा घाट गौरीफंटा कस्टम वन विभाग कार्यालय के पीछे जंगल के रास्ते से जोरों पर तस्करी चल रही है। आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ये खेल चल रहा है।