UP News

UP News: दिव्यांग छात्रों को CM योगी का बड़ा तोहफ़ा

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

UP News: दिव्यांग छात्रों के लिए अच्छी खबर, CM योगी ने दिया तोहफा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के दिव्यांग छात्रों को बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने गौतमबुद्ध नगर ने दिव्यांग छात्रों के लिए 5 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। यह राशि छात्रों के अभिभावकों के खातों में एस्कॉर्ट भत्ते (Escort Allowances) के रूप में ट्रांसफर कर दी जाएगी। प्रति अभिभावकों के खातों में 6 हजार रुपये की एकमुश्त धनराशि भेजी जाएगी है। अभिभावक इसका इस्तेमाल छात्र को स्कूल भेजने के लिए करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Zomato: जोमैटो पर मिलेगा सस्ता खाना..फॉलो करने होंगे ये Tips

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

चारों ब्लॉकों में हुआ सत्यापन

गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के बीएसए राहुल पंवार के अनुसार चारों ब्लॉकों के 85 छात्रों में से 72 के खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है। 70 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता वाले छात्र जो ट्राइसाइकिल और दूसरे किसी उपकरण की सहायता से स्कूल नहीं सकते हैं, यदि उनके अभिभावक उन्हें स्कूल ले जाते हैं तो उन्हें एस्कॉर्ट भत्ते के रूप में धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। चारों ब्लॉकों के दिव्यांग छात्रों का सत्यापन करा लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Elon Musk: मस्क को हिंदी प्रोफेशनल चाहिए..हर घंटे मिलेंगे 5000

इसी सप्ताह धनराशि पहुंच जाएगी

बीएसए राहुल पंवार ने आगे जानकारी दी कि 72 छात्रों के अभिभावकों के खातों में एस्कॉर्ट भत्ते के रूप में धनराशि है। गौतमबुद्ध नगर के बिसरख में 40, दादरी में 20, जेवर में 15 व दनकौर में 10 दिव्यांग छात्र हैं। 13 दिव्यांग छात्रों के खातों में इसी सप्ताह धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।