Real Estate

UP: Real Estate एजेंट के लिए यूपी सरकार का ज़रूरी फरमान

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Real Estate एजेंट के लिए यूपी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान

Noida News: रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाले एजेंटों से जुड़ी बड़ी खबर है। आपको बता दें कि रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) के एजेंट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने बड़ा फरमान जारी कर दिया है। अब यूपी में रियल एस्टेट क्षेत्र (Real Estate Sector) में काम करने वाले सभी एजेंटों को रजिस्ट्रेशन (Registration) कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन अगर एजेंट किसी भी प्रॉपर्टी की डील करते हुए मिलते हैं तो इन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि यह आदेश उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) ने जारी किया है।
ये भी पढे़ंः Noida की इस सोसायटी में बड़ा हादसा..8वीं मंजिल से गिरे युवक की मौत

Pic Social Media

यूपी रेरा में अभी लगभग 7000 एजेंट रजिस्टर्ड

यूपी रेरा (UP RERA) द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक ऐसे एजेंट जो एक साल की अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करेंगे, उनकी एजेंसी कैंसिल कर दी जाएंगी। कोई भी व्यक्ति या संस्था रेरा द्वारा निर्दिष्ट प्रशिक्षण (Specified training) और प्रमाणन (Certification) प्राप्त किए बिना एजेंट के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने के लिए पात्र नहीं होगा। पहले से रजिस्टर्ड एजेंटों को प्रशिक्षण के लिए यूपी रेरा की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सभी रजिस्ट्रड एजेंटों को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण और प्रमाणन प्राप्त करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। नहीं तो उनका रजिस्ट्रेशन नवीनीकृत नहीं होगा। यूपी रेरा में लगभग 7000 एजेंट रजिस्टर्ड हैं।

रजिस्ट्रेशन के होगा तीन दिनों का प्रशिक्षण

यूपी रेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी के बताया कि ऐसी खबरें आती हैं कि कई एजेंट अपना काम पेशेवर तरीके से नहीं कर रहे हैं। कुछ लोगों में योग्यता की भी कमी की खबर आती है। इन सब कारणों को देखते हुए इसे देखते हुए एजेंटों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया है, जिससे वे अपना काम सही ढंग से कर सकें। इसके साथ ही यह भी तय किया जा सके कि ऐसे लोगों को इस क्षेत्र में प्रवेश न मिले जिनका पिछला इतिहास और गतिविधियां ठीक नहीं है। रियल एस्टेट सेक्टर में एजेंटों को प्रशिक्षण और प्रमाणित करने से कार्रवाई का नया दौर शुरू होगा। यह अच्छी बात है कि एजेंटों को उनके कार्यों और गतिविधियों के लिए जिम्मेदार भी बनाया जाएगा।

ये भी पढे़ंः Ghaziabad: दिल्ली-नोएडा, ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा

क्रेडाई वेस्ट यूपी (CREDAI West UP) के सचिव दिनेश गुप्ता ने कहा कि क्रेडाई की तरफ से हम हर फ्लैट बायर्स को सलाह देते हैं कि वे रेरा में रजिस्टर्ड एजेंटों और क्रेडाई के सदस्य बिल्डरों से ही लेन-देन करें। हमें उम्मीद है कि एजेंटों के पेशेवर व्यवहार से रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा।