UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले यूपी बोर्ड के 100 स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल (High School) एवं इंटरमीडिएट (Intermediate) परीक्षा 2024 से पहले बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जेन्डर, जाति, फोटो एवं विषयों आदि में त्रुटि संशोधन (Error Correction) में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों को डिबार कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः संसद से PM मोदी की कही 10 बड़ी बातें जो आपको पढ़नी चाहिए
यूपी के ऐसे 100 से अधिक स्कूलों को बोर्ड परीक्षा (Board Exam) से डिबार करने के लिए पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों (प्रयागराज, बरेली, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर) से नोटिस जारी कर दी गई है। बता दें कि यूपी बोर्ड को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर स्कूलों को 2025 की बोर्ड परीक्षा में केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
यूपी बोर्ड ने त्रुटि संशोधन के लिए स्कूलों को चार बार मौका दिया था। 20 जनवरी को अंतिम बार स्कूलों से ऑफलाइन माध्यम से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को गलतियों के सुधार कर भेजने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी 20 जनवरी के बाद 100 से अधिक परीक्षार्थियों के विवरण में संशोधन का अनुरोध स्कूलों ने किया है। अब इन स्कूलों को नोटिस जारी कर दी गई है। बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म (Online Form) में त्रुटि रहने पर परीक्षा के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार परीक्षा केंद्रों से अंतिम समय पर प्रश्नपत्रों की मांग की जाती है तो कभी छात्राओं के केंद्र पर छात्र का सेंटर पड़ जाता है।
इस समस्या से निपटारा पाने के लिए यूपी बोर्ड ने पहले ऑनलाइन त्रुटि संशोधन (Online Error Correction) का मौका दिया और फिर ऑफलाइन त्रुटि संशोधन का मौका दिया जिससे इस प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। बोर्ड ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अंतिम समय में यदि किसी भी परीक्षार्थी / संस्था के स्तर से विवरणों में संशोधन की मांग की जाती है तो उसके लिए पूरी तरह से डीआईओएस और संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे।
बोर्ड सचिव ने कंट्रीम रूम का किया निरीक्षण
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। 22 फरवरी से शुरू हो रही 10वीं-12वीं की परीक्षा निगरानी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय सचिव विभा मिश्रा भी मौजूद रहीं।