jyoti Shinde,Editor
खतरनाक प्रजाति के कुत्ते पिटबुल को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मेरठ में यूपी पुलिस के सिपाही की बेटी पर पिटबुल ने अचानक हमला कर दिया जब बच्ची कॉलोनी के बाहर साइकिल चला रही थी। बच्ची के शरीर पर पिटबुल ने 8 जगह हमला किया था। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेरठ में 12 दिन के भीतर पिटबुल का ये दूसरा हमला है।
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR पर अगले 72 घंटे भारी!
क्या है पूरा मामला ?
मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना का है। वैष्णोधाम कॉलोनी में सुधीर मलिक अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुधीर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं और फिलहाल नारकोटिक्स विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात हैं। सुधीर की बेटी वर्णिका (8 वर्ष) रोजाना की तरह कॉलोनी में घर के पास साइकिल चला रही थी। पड़ोस में रहने वाला राजकुमार अपने पिटबुल कुत्ते को घूमा रहा था। इसी दौरान पिटबुल ने बच्ची पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: NOIDA में मेट्रो के आगे कूदा छात्र
बच्ची साइकिल से गिर गई और कुत्ते ने उसे जकड़ लिया। बच्ची के पेट, चेस्ट और पैरों पर आठ जगह कुत्ते ने काट खाया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे बचाया। सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, सिपाही सुधीर की तहरीर पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसी 18 मई को मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में भी पिटबुल कुत्ते ने 9 साल के सूफियान पर हमला कर दिया था। पिटबुल ने उसके शरीर पर कई जगहों पर काट खाया था।
READ: Pitbull attack-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,