आलोक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
भीषण गर्मी से जूझ रही उत्तप्रदेश की जनता को सीएम योगी ने बड़ा तोहफा दिया है। यूपी विद्युत नियामक आयोग यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने बिजली की दरों में इजाफ़ा किए जाने के प्रस्ताव को एक बार फिर से ठुकरा दिया है। फैसले के मुताबिक राज्य में बिजली की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
ये भी पढ़ें: बिहार में तो गज़बे हो गया भाई..वीडियो देखिए
क्या है यूपीपीसीएल?
यूपीपीसीएल(UPPCL) का पूर्ण रूप उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड है, जिसकी स्थापना 1999 में की गयी थी और इसका मुख्यालय प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। यूपीपीसीएल एक राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी है जो उत्तर प्रदेश में विद्युत वितरण, आपूर्ति और प्रसारण के लिए जिम्मेदार है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर Noida-नोएडा एक्सटेंशन को ‘डबल गिफ्ट’
लगातार चार साल से रेट नहीं बढ़े –
जानकारी के मुताबिक हाल ही में ही उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड(यूपीपीसीएल) ने बिजली की दरों में इज़ाफ़े के लिए प्रस्ताव दिया था। लेकिन प्रस्ताव के बाद से ही यूपीपीसीएल को जानता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। अब विद्युत नियामक आयोग ने यूपीपीसीएल के इस प्रस्ताव को ठुकराकर भीषण गर्मी से बेहाल जनता को राहत की सांस दी है।
गर्मी के दिनों में एसी, कूलर और पंखा का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में बिजली बिल में इजाफा होता तो ये निश्चित तौर पर इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता।