UP

UP: जमीनों पर कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ CM योगी का कड़ा रुख, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

दबंगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्त हैं। नियमों को तोड़ने वालों के लिए सीएम योगी (CM Yogi) सख्त एक्शन भी लेते हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने गोरखपुर (Gorakhpur) प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की। सीएम ने लोगों की समस्या सुनने के बाद कहा कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हर पीड़ित की समस्या का निदान किया जाएगा, प्रदेश के सभी लोगों को न्याय मिलेगा। इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम ने कहा कि सभी की समस्या का शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh: महाकुंभ का होगा देश-विदेश में प्रचार, CM योगी ने मंत्रिमंडल को दिए निर्देश

Pic Social media

आपको बता दें कि रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर (Gorakhnath Temple Complex) में जनता दर्शन के लिए दरबार लगाया गया। इस दौरान महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने बैठे लोगों से सीएम योगी ने मुलाकात की और एक-एक लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम ने लगभग 300 लोगों से मुलाकात की। लोगों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए तुरंत और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए तत्पर और पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाएं और उनकी समस्याओं का समाधान कर उसे संतुष्ट करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जमीनों पर कब्जा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जमीनी विवाद की शिकायतों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि अगर विवाद पारिवारिक हो तो संबंधित पक्षों के साथ वार्ता कर हल निकाला जाए और बात न बनने पर विधिक कार्रवाई भी की जाए। अगर कोई दबंग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढे़ंः Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सीधी बस

मुख्यमंत्री योगी के सामने जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर सहायता करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शासन में उपलब्ध कराया जाए। राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ साथ निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए।

सीएम योगी ने बच्चों को दिया गिफ्ट

सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मंदिर आए बच्चों को प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया। सीएम योगी ने बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत की और नाम पूछने के साथ हंसी ठिठोली की। उनसे पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीएम ने बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट देकर विदा किया।