UP

UP: CM योगी ने 701 वन दरोगाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- प्रदेश से भाई-भतीजावाद और भेदभाव को किया समाप्त

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP News: 701 वन दरोगाओं को CM योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले 7 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश से बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए प्रयासरत हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यान ने राजधानी लखनऊ के लोक भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर वन मंत्री अरुण सक्सेना (Forest Minister Arun Saxena) भी उपस्थित थे। यह नियुक्तियां सरकार की पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को दर्शाती हैं, जो उत्तर प्रदेश में योग्यता और ईमानदारी को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Prayagraj Mahakumbh: 24 घंटे अलर्ट मोड पर 220 हाईटेक डीप डाइवर, 700 नावों से पानी पर होगा पहरा

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में व्याप्त भाई-भतीजावाद को समाप्त कर निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की। यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष थी, जिसमें मेरिट के आधार पर युवाओं को उनके सपनों को साकार करने का मौका मिला। उन्होंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तारीफ करते हुए कहा कि 2017 से अब तक सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भाई-भतीजावाद और भेदभाव समाप्त

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि पहले जब यूपी में कोई भी भर्ती होती थी तो महाभारत के रिश्ते एक साथ टपक पढ़ते थे। हम लोगों ने इस पूरी भर्ती की प्रक्रिया से सारे नातेदारी और रिश्तेदारी को समाप्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारियों और विभाग को बहुत ही साफ रूप से कहा गया है कि यूपी की 25 करोड़ जनता हमारे परिवार का हिस्सा है और कोई भी भेदभाव उनके साथ नहीं होना चाहिए, किसी भी नौजवान के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: CM योगी ने बड़ा तोहफ़ा दे दिया

7 लाख से ज्यादा लोगों को मिली नौकरी

सीएम ने कहा कि साल 2017 में सरकार बनते ही हमने सभी आयोग और बोर्ड को बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा था कि भाई याद रखना नियुक्ति की प्रक्रिया में उसकी सुचिता उसके पारदर्शिता में किसी भी प्रकार का कोई भी खोट नहीं होना चाहिए। जो भी जिस भी स्तर पर लापरवाही होगी, वहां पर जवाबदेही भी उसकी सुनिश्चित होगी और उसका परिणाम है कि पिछले साढ़े सात साल के अंदर हम 7 लाख से अधिक नौजवानों को उत्तर प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी देने में सफल हुए।

भविष्य की योजनाएं भी जान लीजिए

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने वन क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई नई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें वन महोत्सव और वृक्षारोपण अभियान प्रमुख हैं। वन दरोगा इन योजनाओं को धरातल पर लाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
701 वन दरोगाओं की नियुक्ति न केवल प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि यह युवाओं को सरकारी सेवाओं में पारदर्शी तरीके से शामिल होने का भरोसा भी दिलाती है। यूपी सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश को हरित और स्वच्छ बनाया जाए।