UP By-election: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) को लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रविवार (13 अक्टूबर) को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) समेत दोनों उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के अलावा यूपी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh) शामिल होंगे। ऐसा मना जा रहा है कि इस बैठक में यूपी विधानसभा के उपचुनाव के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM Dhami की प्रधानमंत्री से राज्य के विकास के लिए रखीं ये मांगें!
दरअसल, यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Assembly By-election) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की ओर से 15 मंत्रियों की एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इस फोर्स को जिम्मेदारी दी गई थी कि वे उपचुनाव के लिए बढ़िया उम्मीदवारों की तलाश करें। मंत्रियों की एक टीम के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के लोगों को भी अच्छे उम्मीदवारों को खोजने का जिम्मा सौंपा था। अब, उन्हीं सब को लेकर राजधानी दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक के अलावा प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने बेटियों के पांव पखार मातृ शक्ति की आराधना की
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad), कुंदरकी (Kundarki), खैर (, Khair), मीरापुर (Meerapur), करहल (Karhal), कटेहरी (Katehari), मिल्कीपुर (Milkipur), मझवां (Majhwan), सीसामऊ (Sisamau) और फूलपुर (Phulpur) सीटों पर उपचुनाव होने है। इन सीटों पर दिसंबर से पहले चुनाव होने हैं। हालांकि, चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन राज्य का सियासी पारा बढ़ने लगा है। ऐसा माना जा रहा है चुनाव आयोग महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) चुनाव के साथ यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।