Uber-Rapido: उबर-रैपिडो से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि पैसेंजर और डिलेवरी सेवाएं देने वालीं उबर, डूंजो और रैपिडो (Rapido) कंपनियों के वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में तीनों कंपनियों के कैब्स, ऑटो और दो पहिया वाहन का संचालन अगर हुआ तो आरटीओ की तरफ से एक्शन लिया जाएगा। इन वाहनों पर कार्रवाई शुरू भी हो गई है। बता दें कि पहले दिन 15 दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ेंः Income Tax बचाने के बेहतरीन ऑप्शन..पढ़िए जरूरी खबर
आपको बता दें कि पैसेंजर और डिलेवरी वाहनों का संचालन करने के लिए कंपनियों को परिवहन विभाग से एग्रीगेटर लाइसेंस लेना होता है। यह लाइसेंस 5 साल के लिए मिलता है, लेकिन तीनों कंपनियों का पांच साल का लाइसेंस समाप्त हो चुका है। ऐसे में इन कंपनियों के वाहनों पर रोक लग गई है।
दस हजार वाहनों पर होगा असर
जयपुर में लगभग आधा दर्जन कंपनियों के पैसेंजर और डिलेवरी वाहन चल रहे थे। इनके लगभग दस हजार चार पहिया और दोपहिया वाहन दौड़ रहे हैं। वहीं इन तीन कंपनियों के करीब डेढ़ हजार वाहन सर्विस दे रहे हैं। ट्रैफिक विभाग ने सांकेतिक रूप में कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में तीनों कंपनियों को अपना लाइसेंस रिन्यू कराना होगा। इसी के साथ जयपुर में कंपनी का ऑफिस शुरू करना होगा।
ये भी पढ़ेंः Credit Score: टाइम पर EMI भरने के बाद भी क्यों कम हो रहा है क्रेडिट स्कोर? जानिए वजह
ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि तीनों कंपनियों का लाइसेंस समाप्त हो गया है। जिसके बाद से इनपर कार्रवाई शुरू कर दी है। अगर इन कंपनियों के वाहन चलते पाए गए तो साढ़े पांच हजार रुपए तक का जुर्माना किया जाएगा।