Noida की सोसाइटी में अचानक भिड़ गये 2 गुट..वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा की एक सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 77 में स्थित अन्तरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी (Antriksh Forest Society) में अचानक दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद सांई बाबा की मूर्ति को लेकर हुआ है। एक पक्ष सोसायटी में मौजूद शिव मंदिर में सांई बाबा (Sai Baba) की मूर्ति को रख रहा था। और इसी को लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः सुपरटेक के मालिक आर के अरोड़ा और उनके परिवार के लिए अच्छी ख़बर

Pic Social media

इस वजह से हुआ विवाद

नोएडा के सेक्टर 77 स्थित अन्तरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी (Antriksh Forest Society) में पहले से ही एक शिव मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में सोसायटी में ही रहने वाले कुछ लोग साईं बाबा की मूर्ति रखने का प्रयास किया गया। जिसका सोसाइटी में रहने वाले दूसरे लोगों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर रात में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ेंः GIP मॉल के मालिक रमेश चन्द्रा की मुसीबत बढ़ी..जेल में मनेगी होली!

पुलिस ने क्या कहा

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया था। यहां दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात की गई। जिसके बाद मूर्ति स्थापित नहीं किए जाने पर दोनों पक्ष मान गए हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है। अब मामला शांत है।