बड़ी खबर नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल टीवी9 भारतवर्ष से। चैनल को नया बॉस मिल गया है। पारितोष चतुर्वेदी ने आज से कार्यभार संभाल लिया है। पारितोष चतुर्वेदी ही टीवी9 भारतवर्ष के मुखिया होंगे। पारितोष को Deputy Managing Editor बनाया गया है और टाउनहॉल में इसका ऐलान भी कर दिया गया। साथ ही ये भी कहा गया है कि बिना गुटबाजी के सभी लोग ईमानदारी से अपना काम करेंगे। वहीं दीप उपाध्याय जो संत प्रसाद राय के इस्तीफे के बाद चैनल का कार्यभार संभाल रहे थे उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। दीप उपाध्याय पहले की तरह डिजिटल को लीड करते रहेंगे।
खबरीमीडिया ने 8 अगस्त को ही ये बता दिया था कि पारितोष चतुर्वेदी टीवी9 जाने वाले हैं। पारितोष चतुर्वेदी टीवी9 भारतवर्ष से पहले टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर आउटपुट हेड अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
टाइम्स नाउ से पहले पारितोष ABP न्यूज़ में बतौर ईपी(Executive Producer) अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। एबीपी न्यूज ने पहले पारितोष चतुर्वेदी 5 सालों तक बतौर असोसिएट एडिटर ज़ी न्यूज़ से जुड़े थे।
बता दें कि पारितोष डेप्युटी एडिटर के तौर पर इंडिया टीवी के साथ एक लंबी पारी खेल चुके हैं। वे यहां जून, 2004 से सितंबर, 2013 तक रहे थे। पारितोष ने नवभारत टाइम्स (अक्टूबर, 2003 से जून, 2004 तक) में सीनियर कॉपी एडिटर और हरिभूमि में रायपुर एडिशन के साथ (सितंबर, 2002 से सितंबर, 2003 तक) कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री ली है।
खबरीमीडिया की तरफ से पारितोष चतुर्वेदी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ।
READ : Paritosh Chaturvedi, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,