खबर नेशनल हिंदी न्यूज चैनल टीवी9 भारतवर्ष(TV9 Bharatvarsh) से है। जहां ग्रुप एडिटर बीवी राव ने इस्तीफा दे दिया है। बीवी राव ने नवंबर 2019 में टीवी9 समूह के साथ अपनी पारी शुरू की थी।
ये भी पढ़ें– दीप उपाध्याय को TV9 भारतवर्ष डिजिटल की कमान
दूसरा इस्तीफा टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) की डिजिटल टीम में एडिटर (हिंदी) शैलेश चतुर्वेदी का है। शैलेष ने करीब डेढ़ साल पहले ही टीवी9 भारतवर्ष डिजिटल में बतौर एडिटर जॉइन किया था।
बीबी राव इसके पहले ‘नेटवर्क18’ (Network18) की वेबसाइट ‘Firstpost.com के संपादक थे। अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में राव ‘टाइम्स ग्रुप’, ‘एक्सप्रेस ग्रुप’, ‘जी न्यूज’ और ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ के रहने वाले शैलेश चतुर्वेदी को प्रिंट, टीवी और डिजिटल ढाई दशकों का अनुभव है। शैलेश चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘अमर उजाला’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में अपने सेवाएं दीं। बाद में प्रिंट को छोड़कर शैलेश चतुर्वेदी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा और न्यूज चैनल ‘सहारा समय’ में अपनी जिम्मेदारी संभाली।
ये भी पढ़ें– न्यूज नेशन से यहां पहुंच गईं एंकर श्वेता श्रीवास्तव
इसके बाद टीवी को अलविदा कहकर शैलेश डिजिटल की दुनिया में आ गए और ‘नेटवर्क18‘ के साथ जुड़ गए। यही उन्होंने काफी समय तक ‘फर्स्टपोस्ट‘ (firstpost) हिंदी की कमान संभाली। इसके बाद करीब एक साल तक उन्होंने ‘न्यूज18 हिंदी’ (News18 hindi) में सोशल मीडिया हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद यहां से बाय बोलकर वह अगस्त 2020 में ‘टीवी9’ नेटवर्क का हिस्सा बन गए थे, जहां से उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है।