prabhakar kumar joins zee media

TV Media: नए न्यूज़ चैनल में प्रभाकर ‘जी’ की दमदार एंट्री

TV
Spread the love

TV Media: आजतक, इंडिया टीवी, ज़ी मीडिया, एबीपी नेटवर्क, भारत 24, इंडिया डेली लाइव जैसे संस्थानों में अपनी पारी खेल चुके पत्रकार प्रभाकर कुमार ने नई पारी की शुरुआत कर दी है। प्रभाकर ज़ी मीडिया(Zee Media) से जुड़ गए हैं। प्रभाकर को डिप्टी न्यूज़ एडिटर(Deputy News Editor) की जिम्मेदारी दी गई है। इसके पहले प्रभाकर इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) चैनल में Evening Shift-incharge थे।

ये भी पढ़ें: Network18 से नाता तोड़ प्रत्यूष ‘जी’ कहां पहुंच गए ?

प्रभाकर कुमार, टीवी मीडिया के तेज तर्रार पत्रकार माने जाते हैं। ख़बरी मीडिया की तरफ से प्रभाकर को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।