वैसे तो टीवी पत्रकारिता में पत्रकार पति-पत्नी की जोड़ी दशकों से धमाल मचा रही है। लेकिन इंडिया न्यूज़ में डायरेक्टर प्रदीप भंडारी और उनकी पत्रकार पत्नी सागरिका मित्रा(Sagarika Mitra) इन दिनों चर्चा में हैं।
सागरिका मित्रा को ‘आईटीवी’ (iTV) नेटवर्क में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ में बतौर डिप्टी न्यूज डायरेक्टर बनाया गया है।
मूल रूप से बंगाल की रहने वालीं सागरिका मित्रा को टीवी मीडिया में काम करने का करीब दस साल का अनुभव है। इससे पहले वह ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) में आउटपुट एडिटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रही थीं। सागरिका चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी(Arnab Goswami) की कोर टीम में भी शामिल थीं।
सागरिका मित्रा ने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) से की थी। यहां करीब चार साल तक उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई और फिर ‘रिपब्लिक टीवी‘ की लॉन्चिंग टीम से जुड़ गईं। यहां वह एंकरिंग के साथ-साथ आउटपुट डिपार्टमेंट में लीडरशिप रोल निभा रही थीं।
इसके अलावा ‘इंडिया न्यूज’ पर प्राइम टाइम शो ‘जनता का मुकदमा’ के एडिटोरियल कंटेंट की जिम्मेदारी भी सागरिका मित्रा संभालती हैं। सागरिका ने चेन्नई के ‘एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म‘ से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में मास्टर्स की डिग्री ली है।
खबरीमीडिया की तरफ से सागरिका मित्रा को नई भूमिका के लिए ढेरों शुभकामनाएं।