टीवी मीडिया में उथल-पुथल का दौर जारी है। हर डिपार्टमेंट से पत्रकार इधर-उधर नौकरी बदल रहे हैं। जिसमें एंकर्स भी शामिल हैं। बड़ी खबर टाइम्स नेटवर्क से है जहां बतौर सीनियर एंकर/सीनियर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं मीनाक्षी कंडवाल के इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। टाइम्स नाउ नवभारत में मीनाक्षी रात 10 बजे का शो- ओपिनियन इंडिया का होस्ट करती हैं। हालांकि खबरों के मुताबिक मीनाक्षी को मनाने की कोशिशें जारी है। अगर मीनाक्षी इस्तीफा वापस नहीं लेती हैं तो मुमकिन है कि वो आने वाले दिनों में किसी और बड़े न्यूज़ चैनल में दिखाई दे सकती हैं।
इसके पहले मीनाक्षी ‘आजतक’ न्यूज चैनल के साथ बतौर डिप्टी एडिटर जुड़ीं हुईं थीं। वे ‘आजतक’ पर सुबह 10-11 बजे की डिबेट होस्ट करती थीं।
मीनाक्षी देश की पहली ऐसी न्यूज एंकर हैं, जिन्होंने स्टार न्यूज का बहुचर्चित टैलेंट हंट जीतकर टीवी न्यूज की दुनिया में इतिहास रचा। 2010 में ‘स्टार एंकर हंट’ जीतकर मीनाक्षी ने ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) से एंकरिंग करियर की शुरुआत की। फिर ‘इंडिया टीवी’ और 2015 में ‘आजतक’ जॉइन किया, तब से वह यहीं थीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के विवेकानंद कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट मीनाक्षी ने मॉस कम्युनिकेशन में एमए भी किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के लिए रिपोर्टिंग हो या फिर भारत-चीन के बीच महाबलीपुरम द्विपक्षीय वार्ता, प्रयागराज कुंभ हो या फिर नोटबंदी की रिपोर्ट, मीनाक्षी की रिपोर्टिंग बेहद सराही गई है।
खबरीमीडिया की तरफ से मीनाक्षी कंडवाल को अग्रिम पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।