ब्यूटी विद ब्रेन, कहते हैं एक एंकर का Presentation, खबरों पर पैनी नज़र जितना जरूरी है, उतनी ही जरूरी है उसकी संजीदगी । और यही चीजें खास बनाती है एंकर किमी अरोड़ा वर्मा (Kimi Arora Verma) को।
17 साल तक सहारा समय(Sahara Samay) में बतौर एंकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने के बाद किमी अरोड़ा वर्मा ने बतौर एंकर न्यूज़ नेशन(News Nation) के साथ नई पारी की शुरुआत की है।
2003 में पंजाब टुडे में बतौर एंकर मीडिया करियर की शुरुआत करने वाली किमी अरोड़ा ने 2005 में सहारा समय का दामन थाम लिया। किमी अरोड़ा ने यहां रहते हुए मॉर्निंग, इवनिंग के तमाम बुलेटिन किए। किमी ने ज्यादातर समय मॉर्निंग शिफ्ट में ही बिताए।
इसके अलावा किमी अरोड़ा ने ग्राउंड रिपोर्टिंग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव में रिपोर्टिंग की बदौलत अपनी अलग पहचान बनाई। किमी ने न्यूज़ के साथ सहारा समय की स्पेशल डॉक्यूमेंट्री में भी एंकरिंग की। किमी शानदार वॉयस ओवर के लिए भी मशहूर हैं। दिल्ली की रहने वाली किमी अरोड़ा बेबाक एंकरिंग के लिए जानी जाती हैं। शुरुआती समय में उन्होंने बतौर फ्रीलांसर दिल्ली दूरदर्शन के लिए भी कई शोज किए।
खबरीमीडिया की तरफ से किमी अरोड़ा वर्मा को नई पारी के लिए शुभकामनाएं।