TRP NEWS

TRP NEWS: TRP में बड़ा उलटफेर..देखिए कौन चढ़ा..कौन फिसला?

TV
Spread the love

TRP News: टीआरपी की ताजा रैंकिंग लिस्ट आ चुकी है। इस बार टॉप 10 में कई जगह बदलाव दिख रहा है। हालांकि इन सबके बीच न्यूज18 इंडिया (News18 India) ने नंबर वन की कुर्सी बरकरार रखी है। आज तक (AajTak) दूसरे नंबर पर है। वहीं टीवी9 भारतवर्ष (Tv9 Bharatvarsh) तीसरे नंबर पर काबिज है। चौथे नंबर की गद्दी पर विराजमान इंडिया टीवी( India TV) फिसलकर 5वें नंबर पर जा पहुंचा है। इंडिया टीवी की गद्दी ज़ी न्यूज़ (Zee News) ने हथिया ली है। बाकी चैनलों की टीआरपी इस प्रकार है….