TRP(26 MARCH) में हिंदी न्यूज चैनल TV9 ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। टीआरपी की लिस्ट में TV9 17.0 के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। हालांकि इस बीच टीवी9 की TRP 0.3 फीसदी नीचे गिरी है।
रिपब्लिक भारत इस हफ्ते भी14.3 फीसदी TRP के साथ दूसरे नंबर बना हुआ है। हालांकि रिपब्लिक भारत को भी 0.5 फीसदी का नुकसान हुआ है।
आजतक कोई कमाल नहीं दिखा पा रहा है। आजतक की TRP पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.4 फीसदी नीचे गिर गई है। आजतक की टीआरपी 13.9 है।
इंडिया टीवी 11.8 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा न्यूज 18 को हुआ है। न्यूज 18 ने ज़ी न्यूज़ को पीछे छोड़ते हुए 5वां नंबर हासिल कर लिया है। न्यूज 18 की TRP 9.9 फीसदी है। इस हफ्ते उसे 0.8 फीसदी का फायदा हुआ है
इसके बाद ज़ी न्यूज 9.5, एबीपी न्यूज 5.9, न्यूज नेशन 4.5, जी हिंदुस्तान 4.4, गुड न्यूज टुडे 4.4, न्यूज 24- 2.5, डीडी न्यूज-1.2 और इंडिया न्यूज 0.6 का नंबर है। हालांकि न्यूज 18 के बाद न्यूज नेशन की भी टीआरपी बढ़ी है। न्यूज नेशन ने जी हिंदुस्तान को पीछे करते हुए 8वीं पोजीशन हासिल कर लिया है।
Read: TRP, TV9-1, Aajtak–Republic Bharat, India Tv, Zee News, News 18, Abp News, Zee Hindustan, News Nation, GNT, न्यूज 24, DD News, India News