जाम से परेशान! दिल्ली-NCR में बन रहे बन रहे 3 नए एक्सप्रेसवे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi-NCR News: दिल्ली-NCR के लोगों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब जल्द ही दिल्ली-NCR के लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिल जाएगा। दिल्‍ली से एनसीआर (Delhi-NCR) के कई शहरों के लिए आवागमन आसान होने जा रहा है। दिल्ली-NCR के एक शहर से दूसरे शहर जाने में लगने वाला समय आधा हो जाएगा। लोगों को राहत देने के लिए तीन अलग-अलग एक्‍सप्रेस का निर्माण हो रहा है, जो इस साल बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा और समय व पैसे दोनों की बचत होगी।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की सोसायटी का फ़रमान..30 मई तक फ्लैट ओनर्स को करना होगा ये काम

Pic Social Media

दिल्‍ली (Delhi ) में लगने वाले जाम लाखों लोगों को हर दिन परेशान करता है। अगर किसी को एनसीआर के शहर जाना हो तो बार्डर पर लगने वाले जाम को भी झेलना पड़ता है। इस वजह से एनसीआर जाकर वापस लौटने में कई बार पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। अब वाहन चालकों की यह परेशानी खत्‍म होने वाली है। इस वर्ष अंत तक वाहन चालक फर्राटा भरते हुए अपने गंतव्‍य तक पहुंच सकेंगे। वाहन चालक को राहत देने के लिए निर्माणाधीन एक्‍सप्रेसवे और रोड कौन-कौन सी हैं? आइए जानते हैं।

फरीदाबाद-नोएडा

फरीदाबाद (Faridabad) और नोएडा (Noida) की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को डीएनडी से दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे को लिंक करने वाला रोड राहत देगा। 59 किमी. लंबा यह रोड इस साल तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा। इस लिंक रोड के माध्यम से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी देने के साथ ही, फरीदाबाद पलवल तक सफर केवल 25-30 मिनट का होगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बल्लभगढ़ से सोहना तक 26 किलोमीटर की सड़क पर ट्रैफिक पहले खोला जा चुका है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बिल्डर ने बाँटे बंपर ईनाम..रेजिडेंट्स हैरान

गुरुग्राम

पश्चिमी और दक्षिणी दिल्‍ली के लोगों को अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 ( यूईआर 2, उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से महिपालपुर तक) से आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम की तरफ जाने आने में राहत मिलेगी। वो कुछ ही मिनटों में अपने गंतव्‍य स्थान तक पहुंच सकेंगे। 75.71 किलोमीटर लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट को 5 अलग-अलग पैकेज में तैयार किया जा रहा है। यह भी इस साल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

गाजियाबाद

गाजियाबाद (Ghaziabad) की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए अभी दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) है। लेकिन लोनी की ओर जाने के लिए कोई सीधा हाईवे नहीं है। वाहन चालकों को शिव विहार या भोपुरा बार्डर होकर जाना पड़ता है। यहां पर दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे वाहन चालकों को राहत देगा। दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। 6-लेन एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा। यह भी इस साल के आखिरी तक शुरू हो जाएगा।