कहते हैं वृक्षारोपण से बढ़कर कोई नेक कार्य नहीं है। नोएडा के सेक्टर 62 स्थित रजत विहार सी ब्लॉक सोसायटी परिसर में निवासियों ने आज वृक्षरोपण किया जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। सोसायटी में कई प्रकार के पेड़ लगाए गए जिसमें नीम, जामुन, आंवला, अमरूद आम शमिल थे। निवासियों ने सोसायटी परिसर में 200 के करीब पेड़ पौधे लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: वीकेंड में छुट्टी मनाने हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वाले ये वीडियो देख लीजिए
महासचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि जीवन में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है। वृक्षों के बिना हमारे बात पर्यावरण की वायु शुद्ध नहीं हो सकती। वृक्ष हमारे लिए ऑक्सीजन प्रदाता का कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त वृक्षों से हमें अनेक उपयोगी वस्तुएं पदार्थ प्राप्त होते हैं।
ये भी पढ़ें: सोसायटी में रात भर से बिजली नहीं..ऊपर से बिल्डर ने रेजिडेंट्स को पुलिस का डर दिखाया!
इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अमित नागपाल, महासचिव गोपाल शर्मा,कोषाध्यक्ष विश्वास सक्सेना, सचिव ममता तिवारी , प्रवीण सक्सेना, सुब्रत मोहकूड सहित अन्य लोग मौजूद रहे।