Noida-दिल्ली से गुरुग्राम आना जाना होगा आसान, जानिए क्या है योजना
NCR News: नोएडा-दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि गुरुग्राम (Gurgaon) से दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) तक का सफर आसान बनाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे को अब झज्जर से कनेक्ट करने की तैयारी है। इसके लिए रूट खोजे जा रहे हैं। झज्जर मार्ग (Jhajjar Road) का द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) से बेहतर कनेक्ट किया जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की योजना शाखा ने इसको लेकर एक योजना भी बना ली है, जिससे मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सूचित भी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः New Noida: न्यू नोएडा को बसाने की तैयारी तेज..अथॉरिटी ने खोला नया ऑफिस
इस योजना के अनुसार गुरुग्राम-झज्जर मार्ग (Jhajjar-Gurugram Road) के साथ-साथ सेक्टर-99 और 112 को अलग कर रही सड़क है, जिसकी चौड़ाई 75 मीटर है। इस सड़क में थोड़ा सुधार कर इसके माध्यम से झज्जर की द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी को और आसान किया जा सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वर्तमान समय में झज्जर-गुरुग्राम मार्ग (Jhajjar-Gurugram Road) की हालत काफी ज्यादा खराब है। ये मार्ग 2-2 लेन का है। सुबह और शाम के समय इस मार्ग रास्ते पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या से लोगों का परेशानी होती है। हरदिन लगभग 60 से 70 हजार वाहन इस मार्ग से आते जाते हैं। बरसात के समय में तो इस सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक जलभराव हो जाता था। इस कारण वाहन चालकों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस मार्ग को स्टेट हाइवे भी बोला जाता है।
ये भी पढ़ेंः Noida: इस अस्पताल का कारनामा पढ़कर सिर पीट लेंगे!
इस रास्ते की शिकायत मिलने के बाद शहरी विकास के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने सड़क का निरीक्षण किया था। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट इस मार्ग को लेकर सौंपी, जिसमें इस मार्ग को बेहतर करने के साथ-साथ वैकल्पिक मार्ग की पहचान करने की बात कही गई थी।
वैकल्पिक मार्ग खोजने के निर्देश
ढेसी ने जीएमडीए के मुख्य नगर योजनाकार बीके सैनी को निर्देश दिए थे कि झज्जर-गुरुग्राम मार्ग को बेहतर करने की योजना बनाई जाए। वैकल्पिक रास्ते की खोज की जाए। बीके सैनी ने सर्वे के बाद कहा कि गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना के तहत सेक्टर-99 और सेक्टर 102 को विभाजित करने वाली सड़क इस मार्ग के साथ निकल रही है। इस सड़क की चौड़ाई 75 मीटर है, जोकि श्याम बाबा चौक के पास से होती हुई, द्वारका एक्सप्रेस वे पर जाकर मिल जाती है। ऐसे में झज्जर-गुरुग्राम मार्ग के बजाय इस सड़क का उपयोग आवागमन के लिए किया जा सकता है।