यूपी में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस.. 11 जिलों के कप्‍तान बदले

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

IPS Officer Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने एक बार फिर से यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आपको बता दें कि योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बलिया (Baliya), बहराइच, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट और श्रावस्ती (Shravasti) जिले के पुलिस अधीक्षकों समेत 18 आईपीएस अधिकारियों (18 IPS Officers) का ट्रांसफर कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः Ayodhya:राम मंदिर के गुनहगारों को पहचानिए..बम ब्लास्ट की दी थी धमकी

Pic Social media

इनमें दो पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) चार पुलिस उपमहानिरीक्षक (Deputy Inspector General) स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। सीनियर आईपीएस अधिकारी जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज (IG Kanpur Range) बनाया गया है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले ही कानपुर के पुलिस कमिश्नर भी बदले हैं। वहां डॉ. आर. के. स्वर्णकार की जगह सीनियर आईपीएस अखिल कुमार को पुलिस कमिश्नर की जम्मेदारी मिली है।

देवरंजन वर्मा बने बलिया जिले के कप्तान


एसपी रेलवे लखनऊ देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया, प्रशांत वर्मा को रेलवे लखनऊ, पुलिस उपायुक्त लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर, एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला को बहराइच, एसपी बहराइच बनाया गया है।

Pic Social Media

एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल को एसपी रायबरेली बनाया गया है। इसी ट्रांसफर में एसपी श्रावस्ती प्राची सिंह को एसपी सिद्धार्थनगर, एसपी कासगंज सौरभ को एसपी फिरोजाबाद, एसपी रायबरेली आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायूं, एसपी कानून-व्यवस्था अरुण सिंह को एसपी चित्रकूट, एसपी स्थापना (लीगल एवं पालिसी) घनश्याम को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है।

Pic Social Media

कलानिधि नैथानी डीआईजी झांसी रेंज बनाए गए

प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज, डीआईजी वाराणसी अखिलेश चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण, एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी को डीआईजी झांसी रेंज, एसपी बलिया एस. आनंद को डीआईडी एसटीएफ, एसपी बदायूं के पद पर तैनात ओम प्रकाश सिंह को प्रमोशन के बाद डीआईजी वाराणसी रेंज बनाया गया है।

Pic Social Media

तीन दिन पहले भी हुए थे कई तबादले

यूपी की योगी सरकार नए साल के बाद ही पुलिस विभाग में कई बड़े बदलाव किए थे। जिसमें सात सीनियर IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए थे। इनमें कानपुर के पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार भी हैं। उनकी जगह पर अखिल कुमार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।

बता दें कि एक खबर के मुताबिक लंबे समय से आर के स्वर्णकार की शिकायतें मिल रही थीं। इसके साथ ही कानपुर में लगातार हुई बड़ी घटनाओं के चलते पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी सब को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला किया है।