UP के इस रूट पर पहली बार चलेगी ट्रेन..इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP Railway News: उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी (Good News) है। क्योंकि यहां पर आजादी के बाद पहली बार ट्रेन (Train) चलने जा रही है। और इससे इलाके के 10 लाख लोगों को फायदा होगा। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः यूपी को 2 स्टेट हाईवे का तोहफ़ा देगी योगी सरकार..1500 किमी 6 लेन होगा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः बलिया टू गाजीपुर बनेगा नया स्टेट हाइवे, लाखों आबादी को होगा फायदा
उत्तर प्रदेश में खलीलाबाद (Khalilabad) से बलरामपुर होते हुए बहराइच नई रेलवे लाइन में ग्रेडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। बलरामपुर और झारखंडी स्टेशन को जंक्शन बनाने की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही प्रदेश के एक इलाके के लोगों का सालों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। उन्हें आजादी के बाद अब जाकर ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है।

इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार ने 4940 करोड़ रुपए का बजट

खलीलाबाद से बलरामपुर (Khalilabad to Balrampur) के रास्ते बहराइच तक नई रेल लाइन बनाने का प्रोजेक्ट चल रहा है। इस 240 किमी लंबी रेल लाइन परियोजना में पटरियां बिछाने की तैयारियों के साथ ही स्टेशनों की ग्रेडिंग का काम भी करीब पूरा हो गया है। इसके बाद बलरामपुर और झारखंडी रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार ने 4940 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।

Pic Social Media

ट्रेन के सफर का सपना होगा पूरा

आजादी के बाद उतरौला (Uttaraula) तहसील के रहने वाले करीब 10 लाख लोगों का ट्रेन से सफर करने का सपना पूरा होगा। क्योंकि नई रेलवे लाइन उतरौला से होकर गुजरने वाली है। इसके अनुसार बलरामपुर खगई जोत, उतरौला और श्रीदत्तगंज में नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। जहां से लोग आसानी से रेल यात्रा कर सकें। रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) का निर्माण होने से यहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। बलरामपुर के हंसुआडोल, महेशभारी, कपाऊ शेरपुर, धुसवा में हाल्ट स्टेशन बनाए जाने वाले हैं।

20 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलरामपुर और श्रावस्ती दोनों जिलों को मिलाकर 20 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें बलरामपुर के खगई जोत, श्रीदत्तगंज, उतरौला, बंजरहा, भगौली बाजार, भग्गैबांसी, खेसरहा, मेहदावल, बखैरा बहरौली और पसाई में नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके साथ श्रावस्ती में बरदेहरा, भिनगा, लक्ष्मणपुर, गोड पुरवा, इकौना, श्रावस्ती और अजातापुर में रेलवे स्टेशन बनेंगे।

क्षेत्रीय सदस्य पूर्वोत्तर रेलवे विभाग के पंकज श्रीवास्तव (Pankaj Srivastava) ने बताया है कि नई रेलवे लाइन से बलरामपुर जिले के साथ ही अन्य जिले के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। बलरामपुर और झारखंडी नए जंक्शन बनाए जाएंगे।

READ: UP NEWS, CM Yogi, PWD, UP, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi