Train Travel: ट्रेन टिकट बुक करवाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें

Trending राजस्थान
Spread the love

Indian Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के किसी भी रेलवे स्टेशन से आने वाले दिनों में यात्रा करने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है। 23 दिसंबर से एनडब्ल्यूआर (NWR) के करीब 3 लाख रेलयात्री प्रभावित होने जा रहे है। एक साथ लगभग 127 रेलों (Railways) के संचालन पर असर पड़ा है जिसमे से 52 रेलें पूरी तरह से रद्द (Cancelled) की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः नई दिल्ली-वैष्णो देवी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन..लुधियाना समेत 10 स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

Pic Social Media

42 रेलों का रूट बदल दिया गया

जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखंड (Phulera-Degana Railway Section) के बीच स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य और फुलेरा यार्ड में एकल ट्रैक को डबल ट्रैक में बनाने का काम के चलते 127 रेलों में उथल-पुथल मच गई है। एकल ट्रैक को डबल ट्रैक (Double Track) में बनाने में यह काम इतना बड़ा है कि 52 रेलों को रद्द किया जा रहा है। 33 रेलों को आंशिक रद्द किया जा रहा है। 42 रेलों का रूट बदल दिया गया है।

कुछ ट्रेनें 23 से 28 दिसंबर के बीच रद्द रहेगी

इस बदलाव का असर लगभग 3 लाख रेलयात्रियों (Railway Passengers) पर नजर आएगा। 3 लाख के लगभग तो सिर्फ ऐसे यात्री है जो इन रेलों में कंफर्म टिकट बुक करके बैठे थे। रेलों का ये रद्द करने की क्रिया हालांकि लंबा नहीं चलने वाला। रेलों के रद्द होने का सिलसिला 23 से 28 दिसंबर के बीच रहेगा। जिन रेलों को आंशिक रद्द किया जा रहा है वो रेल चलेगी तो सही लेकिन कुछ स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। इसके साथ ही उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिन रेलों का रूट ही बदल दिया गया है।

Pic Social Media

रेलवे स्टेशनों के विकास के मद्देनजर किया

आपको बता दें कि देश के सभी रेलवे जोन (Railway Zone) में रेलों के रद्द करने की क्रिया का सिलसिला लंबे समय से जारी है। और ये सब रेलवे लाइनों में बदलाव और रेलवे स्टेशनों के विकास के मद्देनजर किया जा रहा है। समस्या ये आ रही है कि रद्द करने की क्रिया की जानकारी रेलयात्री को रिजर्वेशन कंफर्म होने के बाद पता चलती है।

जिसके चलते उसे भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। भारतीय रेलवे को चाहिए कि जिस रूट पर ट्रेंने रद्द करनी है। उस रूट पर ऑनलाइन (Online) या ऑफलाइन रिजर्वेशन पहले से बंद किया जाए ताकि यात्री यात्रा के लिए दूसरे विकल्प के बारे में सोच सके।