Train Ticket

Train Ticket: ट्रेन की टिकट नहीं हुई कंफर्म तो दोगुना मिलेगा रिफंड..जानिए कैसे?

Trending
Spread the love

Train Ticket कंफर्म नहीं हुई तो इस ट्रिक से मिलेगा डबल रिफंड

Train Ticket: आज के समय में हर कोई अपने सफर को आरामदायक बनाना चाहता है। अगर बात लंबी दूरी तो की हो तो ट्रेन (Train) सबसे ही याद आती है, लेकिन त्योहारों में ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण कई बार लोगों का टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है। ऐसे में विंडो टिकट (Window Ticket) वाले यात्री तो किसी तरह सफर कर पाते हैं। लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल (Trip Cancel) करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप कन्फर्म पा सकते हैं। अगर किसी कारण से आपका टिकट कन्फर्म (Ticket Confirmed) नहीं होता है तो उसके बदले आपको डबल पैसा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Wayanad Landslide: केरल में कुदरत का चमत्कार..5 दिन बाद बचाए गए 4 बच्चे

Pic Social Media

ये ट्रिक दिलाएगी डबल रिफंड

आपको बता दें कि अगर आप अपनी ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए गोआईबीबो वेबसाइट या ऐप का प्रयोग करते हैं और वेटिंग टिकट को बुक करते समय ‘गोकन्फर्म्ड ट्रिप का ऑप्शन चुनते हैं तो आपके टिकट के कन्फर्म होने का चांस बढ जाते हैं। और अगर चार्ट तैयार होने के बाद भी आपकी वेटिंग वाला टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो कंपनी की ओर से आपको टिकट किराये का दो गुना पैसा वापस मिलेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए कितने दिनों में वापस आएगा पैसा

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टिकट का किराया IRCTC द्वारा, ट्रेन टिकट बुक करते समय जिस अकाउंट कटा होगा उसी में वापस भेजा जाएगा। बाकी उतना ही पैसा यात्रा वाउचर के रूप में वापस कर दिया जाएगा। इस यात्रा वाउचर का उपयोग यात्री गोआइबीबो प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध किसी भी अन्य परिवहन (उड़ान, बस, ट्रेन या कैब) को बुक करने के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः HDFC बैंक से UPI करने वाले, पहले जरूरी खबर पढ़िए

जान लीजिए कब डबल रिफंड नहीं मिलेगा

कंपनी ने जानकारी दी कि आप डबल रिफंड के लिए तभी पात्र होंगे जब IRCTC द्वारा चार्ट तैयार होने तक आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हो पाती है। अगर चार्ट तैयार होने के समय टिकट कन्फर्म या आरएसी हो जाता है तो उपयोगकर्ता डबल रिफंड के लिए पात्र नहीं होगा। यह ऑफर केवल वेटिंग लिस्ट में आने वाले टिकटों पर ही लागू होता है। इसके साथ ही अगर ऑफर गोआईबीबो प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुक की गई चुनिंदा ट्रेनों/श्रेणी पर मान्य है। अधिकतम 3,000 रुपये (केवल तीन हजार रुपये) की रिफंड राशि ही इससे प्राप्त की जा सकती है। वहीं, बल्क बुकिंग के मामले में, अगर कुछ टिकटें कन्फर्म हो गई हैं और कुछ नहीं, तो आप उन टिकटों के लिए डबल रिफंड के लिए पात्र नहीं होंगे जो कन्फर्म नहीं हुए हैं।