Train में चाय पीने वाले यह वीडियो जरूर देखिए
Train: जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो ट्रेन की चाय तो जरूर ही पीते हैं। ट्रेन की यात्रा लंबी हो या छोटी बिना चाय के पूरी नहीं होती है। कुछ यात्री घर से ही सारी व्यवस्थाएं लेकर चलते हैं, तो कुछ ट्रेन में घूमने वाले वेंडर्स (Vendors) को खोजते हैं। अब इन्हीं यात्रियों के भरोसे का फायदा कुछ ऐसे वेंडर्स उठाते हैं, जिन्हें सुरक्षा और सफाई से कोई मतलब नहीं होता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखर आप हैरान रह जाएंगे। वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर रेलवे यात्री चिंता में पड़ गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Kashmir: अब ट्रेन से कश्मीर घूमने की तैयारी कर लीजिए..ये रही डिटेल
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि yt_ayubvlogger23 नाम के एक इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर ने वीडियो शेयर किया है। कुछ ही सेकंड्स के इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स टॉयलेट में बैठा हुआ है और चाय का कंटेनर साफ कर रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि टॉयलेट ट्रेन की है और वीडियो में दिख रहा है कि शख्स टॉयलेट की जेट स्प्रे से कंटेनर को साफ कर रहा है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि ट्रेन की चाय।
ये भी पढ़ेंः Bank Loan: समय पर लोन ना चुकाने वाले ये जरूरी खबर पढ़ लीजिए
वीडियो पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देखकर खूब नाराज हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह एकदम बेकार है। कैसे कोई ऐसी चाय पी सकता है, जो इस तरह की स्थिति में तैयार की गई है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने तो ट्रेन में खाने-पीने की कोई भी चीज न खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा कि इसलिए ट्रेन का भोजन करने से बचना चाहिए। यह सिर्फ टेस्ट की ही बात नहीं है, बल्कि सफाई की बात भी है।
अभी यह साफ नहीं हो सकी है कि यह घटना किस रेलवे स्टेशन और ट्रेन की है। साथ ही वीडियो कब का है यह भी पता नहीं चल पाया है। खबरीमीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

