Noida Accident: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के पर्थला फ़्लाइओवर के पास दर्दनाक़ सड़क हादसा हो गया है। कोतवाली फेज-तीन क्षेत्र में पर्थला फ्लाईओवर (Parthala Flyover) के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बिना हेलमेट लगाए युवक और युवती की जान चली गई है। एक्सीडेंट के बाद चालक वाहन लेके भाग निकला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके घरवालों को सौंप दिया है। युवक और युवती एक बीपीओ कंपनी में एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात थे।
ये भी पढ़ेंः SUPERTECH के मालिक आर के अरोड़ा की एक और मुसीबत!
दिल्ली पर्यटन विहार के आशीष सिसौदिया और बरेली की धैर्य लक्ष्मी जोशी आइएनरजाइजर (Ienergizer) नामक बीपीओ कंपनी में एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करते थे। कोतवाली फेज-तीन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि तड़के चार बजे दोनों बाइक पर सवार होकर गौर सिटी की और जा रहे थे। धैर्य लक्ष्मी जोशी वर्तमान में गौर सिटी में रहती थीं। दोनों जब पर्थला फ्लाईओवर के 500 मीटर आगे हिंडन के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन के चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मारी।
इस हादसे में आशीष और धैर्य लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो हुए। पुलिस के अनुसार दोनों ने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया था। जिसके कारण दोनों लोगों के सिर पर गंभीर चोट आई और अत्यधिक खून निकलने के चलते दोनों बेहोश हो गए। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया। वहीं राहगीरों ने जब दोनों को लहूलुहान स्थिति में देखा तो इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घरवालों ने नहीं की कोई शिकायत
पुलिस ने दोनों की पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके घरवालों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र 30 वर्ष, जबकि युवती की उम्र करीब 25 वर्ष थी। दोनों अविवाहित थे। कोतवाली प्रभारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक किसी भी स्वजन की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।
हेलमेट होते तो शायद यह न होता
आपने यह हादसों के बाद कहते हुए जरूर सुना होगा कि काश हेलमेट होता तो शायद यह न होता। खुद की ओर से बरती गई लापरवाही भी काफी हद तक मौत के पीछे जिम्मेदार साबित होती है। दुपहिया वाहन चलाने के समय हेलमेट नहीं पहनना कितना खतरनाक है यह आपने देखा ही। नतीजतन हादसों के बाद सिर में लगी चोट मौत की वजह बनती है। ऐसे में इस बात से पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर ये लोग हेलमेट लगाए होते, तो शायद इनकी मौत न होती।
सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस
आरोपित चालक और वाहन की पहचान करने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है। कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक से उछलकर मुंह के बल दूर जाकर गिरे। दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने से खून निकलने लगा। इस हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।