Nepal

Nepal में दर्दनाक हादसा..40 लोगों को पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय बस नदी में गिरी

Trending इंटरनेशनल
Spread the love

Nepal बस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका..रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Nepal Bus Accident : नेपाल से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नेपाल (Nepal) के पोखरा से काठमांडू (Kathmandu) जा रही बस नदीं मे जा गिरी। यह बस 40 भारतीय लोगों को लेकर जा रही थी जो हादसे का शिकार हो गई। बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 14 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है। नेपाल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया (DSP Deepkumar Raya) ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई। अधिकारी के मुताबिक, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। यह हादसा करीब साढ़े 11 बजे हुआ है।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर..1 सितंबर से बदलने जा रहा Google Play Store..असर जान लीजिए

Pic Social Media

नेपाल पुलिस के मुताबिक, अब तक 14 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि 16 लोगों को दुर्घटना स्थल से रेस्क्यू किया गया। स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य में जुटी।

गोरखपुर से यात्रियों को लेकर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस हादसे का शिकार हो गई। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर मौजूद हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है।